Saiyaara Advance Booking Day 1:’सैयारा’ ने एडवांस बुकिंग में ही मचा दिया गदर, छाप लिए करोड़ों, तोड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड

by Carbonmedia
()

मोहित सूरी निर्देशित और अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टार फिल्म ‘सैयारा’ का बज देखते ही बन रहा है. ये फिल्म 18 जुलाई यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. उससे पहलेयशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ने ने प्री टिकट सेल में गदर मचा दिया है. फिल्म को फर्स्ट डे देखन के लिए होड़ मची हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन कर लिया है.
‘सैयारा’ ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में कितना किया कलेक्शनअहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ का क्रेज देखते ही बन रहा है. जिसके चलते इसकी खूब एडवांस बुकिंग हो रही है. सैकनिल्क ने फिल्म के प्री टिकट सेल नंबर्स भी शेयर कर दिए हैं जिन्हें देखन के बाद हर कोई हैरान हैं. क्योंकि ‘सैयारा’ ने एडवांस बुकिंग में ही कई करोड़ों की कमाई कर ली है. ऐसे में दो दशकों में यह सबसे बड़ा डेब्यू लॉन्च बन गया है. एडवांस बुकिंग के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक

‘सैयारा’ के देश भर में 2डी फॉर्मेट में पहले दिन के लिए 3 लाख 80 हजार 847 टिकटों की प्री बुकिंग हुई है.
इसी के साथ इस फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के एडवांस बुकिंग में ही 9.39 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
वही ब्लॉक सीटों के साथ इसकी प्री टिकट सेल से कमाई 12.49 करोड़ रुपये है.

‘सैयारा’ ने एडवांस बुकिंग में सुपरस्टार्स की फिल्मों को दी मातशुरुआत में लोगों को उम्मीद थी कि ‘सैय्यारा’ 5 करोड़ के आसपास की एडवांस बुकिंग करेगी. लेकिन इसने हर उम्मीद को पार कर लिया है और भारतीय प्री टिकट सेल में ही 10 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है.  जहां तक 2025 की सबसे ज़्यादा प्री-सेल्स की बात है, अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टाररर इस फिल्म ने कई सुपरस्टार्स की फिल्मों को धूल चटा दी है ये पहले ही  ‘केसरी चैप्टर 2’ (1.84 करोड़ की कमाई) और ‘जाट’ (2.59 करोड़ की कमाई) को पीछे छोड़ चुकी है. यहां तक कि इसने आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ (3.31 करोड़ की कमाई) को पीछे दिया है. इसी के ‘सैयारा’  2025 की टॉप 5 बॉलीवुड प्री-सेल्स में हो गई है.
बॉलीवुड में 2025 की टॉप 5 एडवांस बुकिंग

छावा: 13.85 करोड़
सिकंदर: 10.09 करोड़
‘सैयारा’ 9.39 करोड़
हाउसफुल 5: 8.02 करोड़
रेड 2: 6.52 करोड़
स्काई फ़ोर्स: 3.82 करोड़

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में कदम रखा’आशिकी 2′ के निर्देशन के लिए फेमस मोहित सूरी ने अब ‘सैयारा’ का डायरेक्शन किया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा इस मच अवेटेड फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म प्यार, हार्ट ब्रेक और इमोशंस से भरी है.
ये भी पढ़ें:-Saiyaara First Review Out: डेब्यू फिल्म में छा गए अहान पांडे-अनीत पड्ड, आ गया ‘सैयारा’ का पहला रिव्यू
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment