अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर जारी है. 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को पर्दे पर आए 18 दिन हो गए हैं. ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा अब भी बरकरार है. हर दिन फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है.
‘सैयारा’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब आ गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 472 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
इसी के साथ ‘सैयारा’ ने ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है.
2019 में रिलीज हुई इस एक्शन फिल्म ने दुनिया भर में 471 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
View this post on Instagram
A post shared by Yash Raj Films (@yrf)
‘सैयारा’ ने ‘वॉर’, ‘सुल्तान’ और ‘पद्मावत’ को पछाड़ा
‘सैयारा’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ‘वॉर’ (303.34 करोड़ रुपए कलेक्शन) को मात दे चुकी है.
इसके अलावा अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सुल्तान’ को भी पीछे छोड़ दिया है.
‘सुल्तान’ 2016 में रिलीज हुई थी और इसने भारत में 300.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
वहीं ‘सैयारा’ ने ‘पद्मावत’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 302.15 करोड़ का बिजनेस किया था.
‘बजरंगी भाईजान’ बनी ‘सैयारा’ का अगला निशाना
‘सैयारा’ ने ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘किंगडम’ जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद भी भारत में 300 करोड़ क्लब में जगह बना ली है.
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के मुताबिक ‘सैयारा’ ने 17 दिनों में कुल 305.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
अब 18वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क के मुताबिक अब तक (रात 8 बजे तक) ‘सैयारा’ ने 1.39 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
अब फिल्म का कुल कलेक्शन 306.89 करोड़ हो गया है.
अब ‘सैयारा’ का अगला टारगेट सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ है जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 320.34 करोड़ रुपए है.
इस आंकड़े को पार करते ही ‘सैयारा’ भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली 14वीं फिल्म बन जाएगी.