मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये किसी से भी अब छुपा नहीं है. फिल्म को रिलीज हुए अभी 10 दिन ही हुए हैं और फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जाकर बैठ गई है.
इंडिया में 200 करोड़ के ऊपर और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के ऊपर पहुंच चुकी फिल्म के पास अभी एक और मौका है. वो मौका है बॉलीवुड की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट बनने का. इस रिकॉर्ड पर अभी शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ का कब्जा है. तो चलिए जान लेते हैं कि इस रिकॉर्ड को पाने के लिए अहान पांडे की फिल्म को अभी और कितनी कमाई करनी होगी.
‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में 175.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद 8वें दिन 18.50 करोड़ और 9वें दिन 27 करोड़ रुपये कमाते हुए 220.75 करोड़ रुपये का टोटल बिजनेस कर लिया.
वहीं, आज यानी 10वें दिन 3:20 बजे तक ये कलेक्शन 11.68 करोड़ रुपये हो चुका है और इसके साथ ही ‘सैयारा’ ने 232.43 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि आज के कलेक्शन से जुड़ा डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
‘कबीर सिंह’ के नाम है सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म का रिकॉर्ड
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ साल 2019 में आई थी. फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में 278.80 करोड़ और वर्ल्डवाइड 377 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. पिछले 6 सालों से इसके पास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल रोमांटिक फिल्म का रिकॉर्ड है.
‘सैयारा’ तोड़ेगी ‘कबीर सिंह’ का 6 साल पहले बना रिकॉर्ड?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की हालिया रिलीज फिल्म वर्ल्डवाइड 9 दिनों में 326.70 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इसमें आज का डोमेस्टिक कलेक्शन जोड़ दें तो ये 340 करोड़ के ऊपर पहुंचता है. यानी शाहिद कपूर की फिल्म का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए फिल्म को अभी करीब 30 करोड़ रुपये कमाने होंगे.
वहीं इंडिया में फिल्म की अभी तक की कमाई देखें तो ‘कबीर सिंह’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी इसे करीब 40 करोड़ रुपये और कमाने हैं. फिल्म के पास अभी आज से लेकर 1 अगस्त तक का समय है, जब ये बिना किसी कंपटीशन के कमाई कर रही होगी.
View this post on Instagram
A post shared by Yash Raj Films (@yrf)
कमाल की बात ये है कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘कबीर सिंह’ का बजट सैक्निल्क के मुताबिक, सिर्फ 55 करोड़ था. तो वहीं मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का बजट भी सिर्फ 60 करोड़ रुपये है. यानी दोनों ही फिल्में छोटे बजट की हैं और दोनों ने बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं.
जाहिर है शाहिद कपूर की फिल्म का रिकॉर्ड किसी भी पल टूट सकता है. ऐसा होते ही ‘सैयारा’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बन जाएगी.