Saiyaara Craze, Andaaz 2,Fresh Faces, Casting Controversy & Sequel to the Cult Classic |Akaisha Vats

by Carbonmedia
()

Pranay Pachauri ने अपने interview में बताया कि शादी ने उनकी life को सिर्फ personal level पर नहीं, बल्कि उनकी acting journey में भी एक emotional गहराई दी है. उन्होंने कहा कि एक artist के लिए real emotions feel करना ज़रूरी होता है, और शादी के बाद उनके emotions और mature हुए हैं. Metro In Dino जैसे projects में काम करते वक्त उन्होंने इस emotional maturity का फ़ायदा उठाया. उन्होंने ये भी बताया कि Paresh Rawal और Anupam Kher जैसे senior actors के साथ काम करके उन्होंने काफ़ी कुछ सीखा. Anurag Basu के direction में काम करना उनके लिए एक dream come true जैसा था. हर character को deeply समझने की जो ability है, वो अब और strong हो गई है. Pranay के words clearly दिखाते हैं कि वो अपनी craft को कितनी sincerity से लेते हैं और किस तरह personal life उनकी artistry को shape करती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment