‘सैयारा’ का दबदबा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बना हुआ है. 18 जुलाई को रिलीज हुई अहान पांडे की फिल्म हर रोज धांसू कलेक्शन कर रही है. ‘सैयारा’ भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने नवें दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी. अब 10वें दिन की कमाई के साथ ‘सैयारा’ ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है.
अहान पांडे स्टारर ‘सैयारा’ अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब आ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 10 दिन में दुनिया भर में कुल 371.7 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ अब ‘सैयारा’ ने अजय देवगन से लेकर विक्की कौशल तक की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
View this post on Instagram
A post shared by Yash Raj Films (@yrf)
‘सैयारा’ ने तोड़ा इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड
‘सैयारा’ ने अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 371 करोड़ रुपए कमाए थे.
इस लिस्ट में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ भी शामिल है जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 358.89 करोड़ रुपए है.
‘सैयारा’ ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (357 करोड़ रुपए) को भी पीछे छोड़ दिया है.
अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दृश्यम 2’ भी 342 करोड़ रुपए के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘सैयारा’ से पिछड़ गई है.
अहान पांडे की फिल्म ने विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी मात दे दी है, जिसने 341.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
भारत में भी खूब कमा रही ‘सैयारा”सैयारा’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. ये साल 2025 में रिलीज हुई 18 फिल्मों को मात देकर सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. पहले नंबर पर अब भी ‘छावा’ का दबदबा कायम है. ‘सैयारा’ को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है जिसमें अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आई हैं.