Bihar Politics: गया में सोमवार को आयोजित प्रियदर्शी महान सम्राट आशिक सम्मान समारोह में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे. इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि 2005 में नौकरी करने के लिए इस प्रदेश के सवा करोड़ लोग प्रदेश से बाहर जाते थे, आज बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है. कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.
उन्होंने कहा कि जानकार आश्चर्य होगा कि यहां के लोग लालू के डर से पलायन करते थे. बिहार के राजनीति का कोई गब्बर है तो वह लालू प्रसाद यादव हैं, जिसने सबको डराने का काम किया है. अतिपिछड़ा हो या किसी भी समाज के हो सबको किसी एक व्यक्ति ने डराने का काम किया है. डराने का काम बदलना है, क्योंकि बिहार को आगे ले जाना है.
आज कल उनका परिवार घूम घूम कर कह रहे है कि हम रोजगार देंगे. तब रोजगार की भी स्थिति समझिए।1990 से लेकर 2005 तक लालू परिवार सत्ता में था. कभी वह स्वयं सीएम रहे और कभी अपनी पत्नी को प्रतिनिधि बनाकर सत्ता में बिठाया, लेकिन पूरे 15 साल में 94 हजार को मात्र नौकरी दी. 1 लाख भी नहीं पहुंचा. नीतीश कुमार के एनडीए के 20 साल के शासनकाल में लगभग 17 लाख लोगों को रोजगार नहीं सरकारी नौकरी देने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में शिक्षक और छात्रों की समस्या का होगा अब तुरंत समाधान, टोल-फ्री नंबर पर कीजिए अपनी शिकायत
Samrat Chaudhary: ‘बिहार का राजनीतिक गब्बर…’, बोले सम्राट चौधरी- लालू यादव के डर से लोग करते थे पलायन
4