Samsung Galaxy S25 FE 5G: 50MP कैमरा और हाई-एंड फीचर्स से लैस होगा यह फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

by Carbonmedia
()

Samsung Galaxy S25 FE 5G: आगामी 4 सितंबर को सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की फ्लैगशिप गैलेक्सी S25 सीरीज में आने वाले इस फैन एडिशन को भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट के लिए भी लॉन्च किया जाएगा. गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होने वाले इस फोन में किफायती कीमत में कई हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या-क्या मिलने वाला है और यह मार्केट में मौजूद किस फोन को टक्कर देगा.
Galaxy S25 FE में मिल सकते हैं ये फीचर्स
अभी तक सामने आई लीक्स के मुताबिक, यह फोन 6.7-inch FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. कंपनी इसे Exynos 2400 चिपसेट से लैस कर सकती है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी इसे 6-7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट देती रहेगी. Galaxy S25 FE में 4,900mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
कैमरा
फोटोग्राफी के फैन्स के लिए यह फोन खास होने वाला है. इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP कैमरा दिया जाएगा. वाटर और डस्ट रजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली है. डुअल स्टीरियो स्पीकर्स वाले इस फोन की मोटाई 7.8mm होगी.
कीमत
भारत में इस फोन की कीमत 60,000 रुपये के आसपास रह सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह फोन नेवी, जेट ब्लैक, व्हाइट और आइसी ब्लू कलर में लॉन्च होगा. इसे 4 सितंबर को 3 बजे शुरू होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा.
Vivo X200 FE को टक्कर देगा सैमसंग का नया फोन
4 सितंबर को लॉन्च होने वाला सैमसंग का नया फोन बाजार में पहले से मौजूद Vivo X200 FE को टक्कर देगा. वीवो के इस फोन में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं. 6.3 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में Dimensity 9300+ प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसके रियर में 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 50MP लेंस मिलता है. यह फोन 6500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था. फ्लिपकार्ट से इसे अभी 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Apple iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बेंगलुरू में आज से खुला कंपनी का नया स्टोर, जानिए क्या-क्या मिलेगा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment