टीवी चर्चा में आधार को वोटर लिस्ट से जोड़ने की प्रक्रिया पर बात हुई। एक अखबार के सर्वे का हवाला दिया गया जिसमें बताया गया कि कई लोग इस प्रक्रिया को कठिन मानते हैं। विपक्ष ने पहले आधार को वोटिंग से जोड़ने का विरोध किया था, लेकिन अब वे इसे मानने की बात कर रहे हैं, जबकि सरकार का कहना है कि आधार प्रमाण नहीं है। प्रोफेसर संजय कुमार ने कहा कि इस प्रक्रिया से “नुकसान इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को होगा।” बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि पिछले महीने भर में हत्याओं के आंकड़े पेश किए गए। नीतीश कुमार की राजनीतिक स्थिति पर भी विश्लेषण किया गया। प्रोफेसर संजय कुमार ने नीतीश कुमार को एनडीए की ट्रेन का ‘इंजन’ बताया, लेकिन अब उनका प्रभाव कम हो गया है और वे पीछे से ‘धक्का’ मार रहे हैं। बीजेपी को यह तय करना है कि मुख्यमंत्री बदलने से कितना नुकसान होगा। नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री की अफवाहों पर भी चुप्पी का जिक्र हुआ। जंगलराज के नैरेटिव पर भी बात हुई और बताया गया कि यह बदल रहा है।
Sandeep Chaudhary: Aadhaar Voter List लिंकिंग से INDIA गठबंधन को होगा नुकसान? Bihar Election
9