केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और पटना में एफआईआर दर्ज कराई है. वे अपनी ही सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. चर्चा में कहा गया कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर सीटों के लिए मोलभाव कर रहे हैं और 100 सीटों से कम पर तैयार नहीं होंगे. नीतीश कुमार को बीजेपी के लिए ‘गले की हड्डी’ बताया गया. बीजेपी महाराष्ट्र की तरह नीतीश कुमार को किनारे कर पूर्ण बहुमत लाना चाहती है. विपक्ष ने महाराष्ट्र में वोटों की गड़बड़ी का आरोप लगाया है, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी ने किया. विपक्ष को डर है कि दलितों और मुसलमानों के वोट काटे जाएंगे, जिससे आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन पर असर पड़ेगा. बिहार में अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध वोटर, अवैध आधार और अवैध रोहिंग्या जैसे मुद्दों पर भी बात हुई. नीतीश कुमार की शराबबंदी से माफिया खड़ा होने और शराब की कीमतें बढ़ने का जिक्र किया गया. चुनाव आयोग ने वोटों की गड़बड़ी के आरोपों पर कहा कि वे इसे दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे हैं. आधार को लेकर वोटर लिस्ट की समीक्षा पर भी सवाल उठाए गए. एक महत्वपूर्ण टिप्पणी में कहा गया, “हनुमान जी इस टाइम सरकार के अंदर वो भगवान राम से सवाल पूछ रहे हैं.”
Sandeep Chaudhary: NDA में सीटों पर घमासान, Chirag और Nitish की खींचतान | Bihar Crime
2