दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं अनुपम अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर ने अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय दी है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने लीड रोल प्ले किया है और वे फिल्म के को-प्रोड्यूस भी हैं. दिलजीत भारत-पाक टेंशन के चलते ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर संग काम कर खूब आलोचना झेल रहे हैं.
हानिया संग दिलजीत के काम करने पर क्या बोले अनुपम खेर? वहीं एनडीटीवी के साथ हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने दिलजीत के पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने पर बात की. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि दिलजीत दोसांझ को अपनी पसंद चुनने का अधिकार है, लेकिन वह पर्सनली ये रास्ता नहीं अपनाएंगे. ‘तन्वी द ग्रेट’ के निर्देशक ने कहा, “यह उनका फंडामेंटल राइट है. उन्हें अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की पूरी आज़ादी है और उन्हें इसकी आज़ादी दी जानी चाहिए. मैं अपने नज़रिए से कह सकता हूं कि शायद मैं वह नहीं करता जो उन्होंने किया.”
कला के लिए अपनी बहन का सिंदूर मिटते नहीं देख सकताअनुपम खेर ने आगे कहा, “मैं कहूँगा, ‘तुमने मेरे पिता को थप्पड़ मारा, लेकिन तुम बहुत अच्छा गाते हो, बहुत अच्छा तबला बजाते हो, इसलिए मेरे घर आकर परफॉर्म करो. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा. मैं इतना महान नहीं हूं.” एक्टर ने आगे कहा,”मैं उसे पलटकर नहीं मारूंगा, लेकिन मैं उसे यह अधिकार नहीं दूंगा… जो नियम मैं अपने घर पर मानता हूं, वही अपने देश में भी मानता हूं. मैं इतना महान नहीं हूं कि अपने परिवार को पिटते हुए देख सकूं या कला के लिए अपनी बहन का सिंदूर मिटते हुए देख सकूं जो ऐसा कर सकते हैं, उन्हें पूरी आज़ादी है.”
‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद क्या हैबता दें कि दिलजीत दोसांझ के ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर संग काम करने की वजह से विवाद हो रहा है. दरअसल पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक और पीओके में घुसकर उसके कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे. भारत की इस कार्रवाई की हानिया आमिर ने कभी आलोचना की थी. वहीं भारत ने पाक से चल रही टेंशन के बीच पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भी बैन कर दिए थे. ऐसे माहौल में दिलजीत का पाक एक्ट्रेस हानिया संग काम करना लोगों को रास नहीं आ रहा है. हालांकि आलोचना के बाद, सरदार जी 3 के मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं किया है. इसके बजाय, इसका प्रीमियर 27 जून को पाकिस्तान सहित विदेशी बाजारों में हुआ.
ये भी पढ़ें:-Maalik Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में कैसा रहा ‘मालिक’ का हाल? जानें- चौथे दिन कितना कलेक्शन कर पाई है फिल्म
Sardaar Ji 3 Row: ‘बहन का सिंदूर मिटते नहीं देख सकता’, दिलजीत के पाक एक्ट्रेस हानिया संग काम करने पर भड़के अनुपम खेर
5