Sawan Vrat Tyohar 2025: सावन में लगेगी त्योहारों की झड़ी, रक्षाबंधन, सावन शिवरात्रि सहित जानें सभी पर्व की लिस्ट

by Carbonmedia
()

Sawan Vrat Tyohar 2025: सावन भगवान शिव के त्याग, आशीर्वाद और पशुपति रूप में आनंद का उत्सव है. इस महीने में प्रकृति भी बहुत खूबसूरत हो जाती है क्योंकि चारों ओर बारिश के कारण हरियाली छा जाती है. सावन में व्रत, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, महामृंत्युजय जाप और कांवड़ यात्राएं निकाली जाती हैं.
इस साल सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगा. इस दौरान शिव पूजा के लिए कई महत्वपूर्ण तिथियां आएंगी जैसे प्रदोष व्रत, शिवरात्रि, हरियाली अमावस्या इनके अलावा सावन में कौन-कौन से व्रत त्योहारों की झड़ी लगने वाली है आइए जानते हैं.
सावन 2025 व्रत त्योहार

11 जुलाई 2025 – सावन शुरू
14 जुलाई 2025 – पहला सावन सोमवार, गजानन संकष्टी चतुर्थी
15 जुलाई 2025 – पहला मंगला गौरी व्रत
16 जुलाई 2025 – कर्क संक्रांति
21 जुलाई 2025 – दूसरा सावन सोमवार, कामिक एकादशी
22 जुलाई 2025 – प्रदोष व्रत
23 जुलाई 2025 – सावन शिवरात्रि
24 जुलाई 2025 – हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या, गुरु पुष्य योग
27 जुलाई 2025 – हरियाली तीज
28 जुलाई 2025 – सावन तीसरा सोमवार, विनायक चतुर्थी
29 जुलाई 2025 – नाग पंचमी
30 जुलाई 2025 – कल्कि जयंती
31 जुलाई 2025 – तुलसीदास जयंती
4 अगस्त 2025 – चौथा सावन सोमवार व्रत
5 अगस्त 2025 – सावन पुत्रदा एकादशी
6 अगस्त 2025 – प्रदोष व्रत
8 अगस्त 2025 – हयग्रीव जयंती, वरलक्ष्मी व्रत
9 अगस्त 2025 – रक्षाबंधन, सावन पूर्णिमा व्रत

सावन शिव पूजा की प्रमुख तिथियां
सावन में शिव पूजा के लिए सावन शिवरात्रि, सावन प्रदोष व्रत, सावन अमावस्या, नाग पंचमी, हरियाली तीज, सावन पूर्णिमा व्रत ये प्रमुख तिथियां है, इस दिन जलाभिषेक का विशेष महत्व है. खासकर सावन शिवरात्रि पर क्योंकि इस दिन कांवड़ के जल से शिव जी का अभिषेक किया जाता है.
रक्षाबंधन – रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है. कहते हैं इस दिन जो बहने शुभ मुहूर्त में भाई को राखी बांधती हैं उनका भविष्य उज्जवल और आयु लंबी होती है. भाई-बहन का रिश्ता मजबूत होता है.
हरियाली तीज – सावन माह में पड़ने वाली तीज को हरियाली तीज कहते हैं. हरियाली तीज का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के प्रतीक के रूप में रखा जाता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं, हरे रंग की चूड़ियां और कपड़े पहनती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.
Chaturmas 2025 Date: चातुर्मास शुरू, कब तक बंद रहेंगे मांगलिक कार्य जान लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment