स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.15% तक की कटौती की है। SBI में FD कराने पर अब सामान्य नागरिकों को 3.05% से 6.45% तक का ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 15 जुलाई से लागू हो गई हैं। इससे पहले बैंक ने जून और मई में भी ब्याज दरों में कटौती की थी। स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत वृष्टि’ की ब्याज दर में कटौती नहीं
SBI ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत वृष्टि की ब्याज दरों में कटौती नहीं की गई है। अब SBI ‘अमृत वृष्टि’ के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 6.60% सालाना ब्याज मिलता रहेगा। वहीं सीनियर सिटिजन को सालाना 7.10% के हिसाब से ब्याज मिलेगा। SBI ‘वीकेयर’ स्कीम में भी निवेश का मौका
SBI ने एक अन्य स्पेशल टर्म डिपॉजिट (FD) स्कीम ‘वीकेयर’ भी चला रहा है। SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटिजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है। ऐसे मे ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर सामान्य नागरिकों की तुलना में 1% ज्यादा ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से 5 साल या इससे ज्यादा समय के लिए FD कराने पर सीनियर सिटीजन को 7.05% ब्याज मिल रहा है। फिक्स्ड डिपॉजिट की 5 खास बातें
SBI ने फिर FD की ब्याज दरों में कटौती की:अब सामान्य नागरिकों को 6.45% तक का ब्याज मिलेगा, यहां देखें नई इंटरेस्ट रेट्स
1