अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से आई यह वैकेंसी आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकती है. SBI ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 5180 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 6 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तारीख 26 अगस्त 2025 तय की गई है.इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के योग्य और इच्छुक युवाओं को बैंकिंग की दुनिया में कदम रखने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई सरकारी भत्ते भी मिलेंगे.इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही आवेदक की उम्र 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.इस भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें अभ्यर्थियों से अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा एक घंटे की होगी और इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की स्थानीय भाषा की जांच की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार को उस क्षेत्र की भाषा बोलने, पढ़ने और समझने की क्षमता होनी चाहिए जहां वह नियुक्ति चाहता है.आवेदन शुल्क कितना?आवेदन करते समय सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.आवेदन कैसे करें?आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इसके लिए उम्मीदवारों को SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा. वहां “Careers” सेक्शन में जाकर जूनियर एसोसिएट भर्ती 2025 से जुड़ा लिंक खोलना होगा. फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करके शुल्क का भुगतान करना होगा. अंत में फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
यह भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाते हैं अनिरुद्धाचार्य, जानें कहां से होती है कमाई और कहां करते हैं खर्च?
SBI में निकली जूनियर एसोसिएट के 5180 पदों पर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई
2