शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की अंतरिम समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज अमृतसर स्थित मुख्यालय तेजा सिंह समुदरी हॉल में आयोजित हुई। बैठक के बाद SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजस्थान में बीते दिन हुई घटना की निंदा की है। एडवोकेट धामी ने बताया कि बैठक में बंदी सिखों की रिहाई समेत 5-6 अहम मुद्दों पर चर्चा कर फैसले लिए गए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी गुरुपर्व के अवसर पर किए गए वादे पूरे किए जाएं और बंदी सिखों को रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि भले ही 550वें प्रकाश पर्व पर कुछ घोषणाएं और नोटिफिकेशन जारी किए गए थे, लेकिन आज तक उन पर कोई अमल नहीं हुआ। SGPC अध्यक्ष ने खुलासा किया कि कमेटी के पदाधिकारियों को अब तक 12 से अधिक धमकी भरी ईमेल प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से इस मामले में तत्काल ध्यान देने की अपील की। राजस्थान में छात्रा को ककारों के कारण रोकने पर SGPC का कड़ा विरोध
SGPC ने राजस्थान में एक सिख छात्रा को धार्मिक प्रतीकों (ककारों) के कारण न्यायिक परीक्षा में बैठने से रोकने की घटना की कड़ी निंदा की है। एडवोकेट धामी ने कहा कि यह संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है और SGPC इस तरह के भेदभाव को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। SGPC ने इस मामले में राजस्थान सरकार को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजने का निर्णय लिया है। लंगर सेवा का विस्तार
SGPC ने एक अहम फैसला लेते हुए घोषणा की है कि अब गोल्डन टेंपल से प्रतिदिन गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के लिए लंगर भेजा जाएगा। यह सेवा सिख परंपरा में निहित ‘सेवा भाव’ को दर्शाती है। करतारपुर कॉरिडोर की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग
SGPC ने केंद्र सरकार से करतारपुर कॉरिडोर की प्रक्रिया को आसान बनाने, 20 डॉलर की फीस खत्म करने और पासपोर्ट की जगह आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता देने की मांग की है। यह कदम सिख श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उठाया गया है। UPSC की तैयारी के लिए अकादमी स्थापित
फतेहगढ़ साहिब में SGPC द्वारा जत्थेदार ज्ञानी जगतार सिंह टोहड़ा के नाम पर एक अकादमी स्थापित की गई है, जहां सिख छात्रों को UPSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। इस साल 1200 में से 600 छात्रों को चयनित कर अकादमी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हजूर साहिब को भेजे जाएंगे 200 स्वरूप
हजूर साहिब से मांग आने के बाद SGPC ने वहां 200 गुरुग्रंथ साहिब जी के स्वरूप भेजने की पक्की बात कही है। साथ ही देश की प्रमुख हस्तियों को शताब्दी समारोहों में आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया है।
SGPC की बैठक में कई अहम फैसले:राजस्थान में सिख छात्रा के साथ भेदभाव की निंदा; बंदी सिंहों की रिहाई की उठी मांग
1