SGPGI लखनऊ में 1479 पदों पर बंपर भर्ती, नर्सिंग और मेडिकल फील्ड वालों के लिए सुनहरा मौका

by Carbonmedia
()

अगर आप नर्सिंग या मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लखनऊ ने ग्रुप B, C और D कैटेगरी के तहत 1479 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों में सबसे ज्यादा वैकेंसी नर्सिंग ऑफिसर की है. इसके अलावा टेक्निकल और प्रशासनिक क्षेत्र के कई पदों पर भी भर्ती की जाएगी.
इस भर्ती अभियान के तहत 1200 नर्सिंग ऑफिसर, 81 ओटी असिस्टेंट, 64 स्टेनोग्राफर, 43 हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-II, 22 स्टोर कीपर, 32 सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, 7 न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट, 6 जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, 2 मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड-II, 1 टेक्निकल ऑफिसर (CWS-बायोमेडिकल) और 1 ड्राफ्ट्समैन जैसे पद शामिल हैं.कैसे होगी परीक्षा?परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसके लिए सिलेबस संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. परीक्षा लखनऊ के साथ-साथ देश के चुनिंदा शहरों में कराई जाएगी. एक अहम बात ये है कि यह परीक्षा पूरी तरह से अंग्रेजी माध्यम में होगी. सिर्फ ग्रुप D के उम्मीदवारों को भाषा में कुछ छूट मिल सकती है, लेकिन बाकी सभी पदों के लिए पेपर अंग्रेजी में ही होगा. ऐसे में हिंदी माध्यम के उम्मीदवारों को तैयारी में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.आवेदन शुल्क कितनाआवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1180 रुपये (GST सहित) शुल्क तय किया गया है, जबकि एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 708 रुपये शुल्क देना होगा. अन्य श्रेणियों को लेकर पूरी जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में दी जाएगी.  संस्थान की ओर से कहा गया है कि आवेदन का लिंक जल्द ही वेबसाइट पर सक्रिय किया जाएगा. ऐसे में सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें और नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें.
यह भी पढ़ें- LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को
कैसे करें आवेदनआवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इसके लिए उम्मीदवारों को SGPGI की आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाना होगा. वहां उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यान से भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए रख लें.
यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी में कैसे बनते हैं ब्रिगेडियर? जानिए रैंक, सैलरी और बनने की पूरी प्रक्रिया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment