Shahid Afridi Death News: पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की मौत! इन क्रिकेटेर्स को लेकर भी उड़ चुकी है अफवाह

by Carbonmedia
()

Shahid Afridi Death News: भारत विरोधी बयानों के कारण पिछले दिनों से चर्चा में बने हुए शाहिद अफरीदी की मौत (Shahid Afridi Death News) की खबर आई. इसने सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर फैली इस फेक खबर में दावा किया जा रहा था कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का निधन हो गया है. हालांकि वायरल वीडियो AI से बनाया हुआ था और ये खबर पूरी तरह झूठी थी. 


सोशल मीडिया के इस दौर में कई खबरें फैल जाती है, लोग उसकी सच्चाई जाने बिना ही फॉरवर्ड कर देते हैं. शाहिद अफरीदी से पहले भी कई क्रिकेटर्स की मौत की झूठी खबरें फैल चुकी हैं.


नाथन मैक्कुलम


न्यूजीलैंड के क्रिकेटर नाथन मैक्कुलम की मौत की खबर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. इसके बाद क्रिकेटर को खुद बयान जारी करना पड़ा था कि वो मरे नहीं हैं, जिंदा हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “मैं जिंदा हूं, पहले से कहीं बेहतर हूं. मुझे नहीं पता कि ये खबर कहाँ से आई, लेकिन ये झूठी है. आप सभी को प्यार.”


नाथन मैक्कुलम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 84 वनडे और 63 टी20 मैच खेले. उन्होंने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला था.


उमर अकमल


शहीद अफरीदी से पहले पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज उमर अकमल की मौत की झूठी खबर भी फैली थी. 2017 में उड़ी इस फेक खबर के बाद लोग सोशल मीडिया पर उमर अकमल को श्रद्धांजलि देने लगे थे, लोग RIP लिखकर मैसेज शेयर कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें खुद आकर इसका खंडन करना पड़ा. 


अकमल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अलहमदुल्लाह, मैं लाहौर में हूं और पूरी तरह सुरक्षित हूं. सोशल मीडिया पर जो भी ख़बरें आ रही है वो फेक हैं. इंशाअल्लाह मैं नेशनल टी20 कप के सेमीफाइनल में खेलूंगा.'



pic.twitter.com/rmhfTOjE4N


— Umar Akmal (@Umar96Akmal) November 28, 2017




हीथ स्ट्रीक


अगस्त 2023 में एक खबर आई थी कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक की मौत हो गई है. उनकी मौत की खबर ज़िम्बाब्वे के ही पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलंगा ने दी थी. उन्होंने लिखा था, “दुखद खबर है कि हीथ स्ट्रीक अब इस दुनिया में नहीं रहे. श्रद्धांजलि, आप शानदार ऑलराउंडर थे, आपके साथ खेलना मेरा सौभाग्य रहा.”


इसके बाद कई भारतीय क्रिकेटर्स भी श्रधांजलि देने लगे थे, लेकिन बाद में खुद ओलंगा ने बताया कि उनकी मौत की खबर झूठी है. वह भी इस अफवाह का शिकार हुए थे. पहला ट्वीट डिलीट कर उन्होंने नए पोस्ट में बताया कि वो ठीक हैं और मैंने उनसे बात की.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment