Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में वकीलों के सामने एसडीएम ने लगाई उठक-बैठक, वीडियो वायरल

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां के पुवायां तहसील में बीते तीन दिनों से चल रहे अधिवक्ता आंदोलन के बीच ट्रेनी IAS एवं नवागत एसडीएम रिंकू सिंह सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल एक अधिवक्ता द्वारा दीवार पर पेशाब करने को लेकर एसडीएम ने अपत्ती जताई थी. जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया.
जब उन्होंने धरना स्थल पर अधिवक्ताओं के सामने सरेआम 5 उठक बैठक लगाकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया. एसडीएम ने लोगों के सामने अपने आप को तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी बताते हुए माफी भी मांगी है और उठक बैठक भी लगाई. इस घटना के बाद अब हर तरफ एसडीएम रिंकू छाए हुए हैं. 
पूरा मामला क्या हैदरअसल, तहसील परिसर में एक अधिवक्ता को दीवार पर पेशाब करते देखकर एसडीएम ने आपत्ति जताई, जिस पर अधिवक्ता ने शौचालय की गंदगी का हवाला देते हुए कहा, ‘मैं ब्राह्मण हूं, जनेऊधारी हूं, गंदगी में नहीं जा सकता.’ बस इसी बात को लेकर स्थिति गरमा गई और तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया. 
इस बात से विवाद और गहरा गया. बढ़ते तनाव के बीच धरने पर पहुंचे एसडीएम ने अधिवक्ताओं को शांत करने के लिए मंच से कहा, ‘इस तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी मैं हूं, और यदि मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं आप सभी से माफी मांगता हूं.’ 
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियोइसके बाद उन्होंने खुद ही 5 उठक बैठक लगाईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद प्रशासनिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बने रिंकू सिंह की इस ‘विनम्र पहल’ को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. 
अधिकारी की इस पहल को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.कोई डीएम की तारीफ कर रहा है तो कोई अधिवक्ताओं को घेर रहा है. एसडीएम के इस कदम के बाद मामले शांत हुआ.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment