Shaktimaan Movie Update: ‘शक्तिमान’ के किरदार में दिखेंगे अल्लू अर्जुन! जानें क्या है नया अपडेट

by Carbonmedia
()

Allu Arjun As Shaktimaan: 90 के दशक के बच्चों के दिल में टीवी शो शक्तिमान के लिए खास जगह है. उस जमाने में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के अवतार में बच्चों को खूब एंटरटेन किया था. काफी समय से इस आइकॉनिक शो की वापसी की बात की जा रही थी.
अब ऐसी खबरें हैं कि अल्लू अर्जुन अब शक्तिमान के रूप में वापसी करने वाले हैं. अब बेसिल जोसेफ के निर्देशन में ये फिल्म बनने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो खुद मुकेश खन्ना ने भी अल्लू अर्जुन का इस रोल के लिए समर्थन किया है.
शक्तिमान की होगी वापसी काफी सालों से बच्चों के फेवरेट शो शक्तिमान के वापसी की बात की जा रही थी. हालांकि कोई परफेक्ट फिट नहीं होने के वजह से इस शो को फिर से नहीं बनाया जा रहा था. लेकिन अब मेकर्स ने शक्तिमान के रोल के लिए नया चेहरा तलाश किया है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

अब अल्लू अर्जुन बनेंगे नए शक्तिमान!टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन शक्तिमान के किरदार में नजर आ सकते हैं. मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ बनाने वाले डायरेक्टर बेसिल जोसेफ को इस मेगा वेंचर के निर्देशन के लिए चुना गया है.
ये प्रोजेक्ट सोनी पिक्चर्स का है और टीम का लक्ष्य इस सुपरहीरो की पुरानी साख को सम्मानित करते हुए और नई तकनीकों को जोड़ना है. 2024 में एक वीडियो अपलोड करते हुए मुकेश खन्ना ने सुझाव दिया था कि शक्तिमान के रोल के लिए अल्लू अर्जुन को ही चुना जाए. हालांकि आखिरी फैसला उन्होंने मेकर्स पर ही छोड़ दिया था.
पुष्पा 2 की सफलता के बाद हाथ लगा ये मेगा प्रोजेक्ट पुष्पा और पुष्पा 2 के सक्सेस के बाद आज अल्लू अर्जुन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अब ये नया सबके शक्तिमान उनके पैन इंडिया इमेज के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. अब पुष्पा 2 के बाद अल्लू अर्जुन शक्तिमान के रूप में भारत का अगला सुपरहीरो बनने की तैयारी में जुट गए हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment