उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने कानून को ताक पर रखते हुए एक गरीब परिवार का आशियाना जेसीबी मशीन से रौंद डाला. घटना तब घटी जब परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गया हुआ था. यह मंजर है शामली के बलवा गांव के चौक का है जहां कभी एक गरीब का छोटा सा घर हुआ करता था, अब वहां सिर्फ मलबा नजर आता है.
दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के बलवा चौक का है जहां पर एक गरीब का आशियाना दबंगों ने जेसीबी मशीन से ढा दिया घटना तब घटी जब परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गया हुआ था जब उन्होंने आकर देखा तो उनका आशियाना मालवे में तब्दील था पीड़ित हाशिम का कहना है कि वह अपने परिवार सहित एक रिश्तेदार की शादी में शरीक होने बाहर गया हुआ था.
जेसीबी से उजाड़ दिया गरीब का आशियाना
सोमवार देर रात करीब तीन बजे कुछ दबंगों ने जेसीबी मशीन लाकर उसके मकान को तहस-नहस कर डाला. ‘हम तो शादी में गए थे, सुबह लौटे तो देखा सब कुछ बर्बाद हो चुका था. घर की एक-एक ईंट तोड़ दी गई. जेसीबी लेकर आए थे, हमारे सामने ही तोड़ते रहे, हमारे CCTV भी तोड़ दिए, सारा सामान लूट लिया.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के ही शहजाद, इमरान, अमीर, नथीराम और सुल्तान समेत कुछ अज्ञात लोग इस वारदात में शामिल थे. दबंगों ने ना सिर्फ घर तोड़ा, बल्कि अंदर रखा सामान भी नष्ट कर दिया गया और नकदी व ज़रूरी कागजात भी लूट लिए गए बरसात में हमारे बच्चे भीग रहे हैं. कपड़े तक नहीं बचे पहनने को. किससे न्याय मांगें?’
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर कैसे दबंग इस तरह खुलेआम जेसीबी चलवाकर किसी का मकान गिरा सकते हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी?
Shamli News: शामली में दबंगों की दबंगई, रात के अंधेरे में जेसीबी से उजाड़ डाला गरीब का आशियाना, एफआईआर दर्ज
1