Shani Dosh Mukti Upay: शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से हैं पीड़ित तो 9 अगस्त से पहले लगा लीजिए ये एक पौधा

by Carbonmedia
()

हिंदू धर्म में सावन महीने को बहुत शुभ माना जाता है. सावन का हर दिन विशेष होता है और उत्सव की तरह लगता है. खासकर शिवजी की अराधना के लिए श्रावण माह को उत्तम माना गया है. इसी के साथ इस महीने कुछ उपाय करने से शनि दोष जैसे- साढ़ेसाती और ढैय्या आदि के प्रतिकूल प्रभाव भी कम होते हैं.
बता दें कि सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हुई थी जोकि अब अपने अंतिम चरण पर है. 9 अगस्त को सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima 2025) है और इस दिन सावन महीना खत्म हो जाएगा. लेकिन सावन खत्म होने से पहले आप अपने घर पर शमी का पौधा जरूर लगा लें. धार्मिक मान्यतानुसार सावन महीने में घर पर शमी का पौधा लगाना अत्यंत लाभकारी होता है. इससे शिवजी की कृपा मिलती है और साथ ही शनि दोष भी दूर होता है. क्योंकि शमी का पौधा भगवान शिव और शनि महाराज दोनों को प्रिय है.
5 राशियों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या
ज्योतिषचार्य अनीष व्यास के मुताबिक राशिचक्र की 12 राशियों में 5 ऐसी राशियां हैं, जिनपर फिलहाल शनी की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. मीन, कुंभ और मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. वहीं सिंह और धनु वाले ढैय्या से प्रभावित हैं. ऐसे में सावन खत्म होने से पहले आप घर शमी का पौधा लगा सकते हैं.
सावन में लगाएं ‘शमी’ शनि पीड़ा से मिलेगी राहत

हिंदू धर्म और ज्योतिष में शमी को पवित्र और लाभकारी पौधा माना जाता है. यह शनि देव का प्रिय पौधा है. इसे घर पर लगाने, पूजा करने या देखभाल करने से शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या जैसी से राहत मिलती है.
साथ ही शमी शिवजी को भी प्रिय है. बेलपत्र की तरह शिवलिंग पर शमी के पत्ते भी चढ़ाए जाते हैं. इसलिए सावन में यह पौधा लगाने से शिव और शनि दोनों की कृपा मिल जाती है.
सावन में शमी का पौघा लगाने और पूजा करने से शनि ग्रह शांत और शुभ होते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर यह पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है.

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Q. सावन में शमी का पौधा कब लगाना चाहिए?
A.आप सावन के शनिवार के दिन शमी का पौधा लगाना शुभ होता है.
Q. क्या घर पर शमी का पौधा लगा सकते हैं?
A. हां, आप घर पर शमी का पौधा लगा सकते हैं.
Q. शमी का पौधा घर पर लगाने का सबसे अच्छा दिन क्या है?
A. आप शनिवार, अमावस्या, शनि जयंती, शनि प्रदोष व्रत या विजयादशमी के दिन शमी पौधा लगा सकते हैं.
Q. शमी पौधा किस दिशा में लगाएं?
A. शमी का पौधा लगाने के लिए उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा को अच्छा माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति 2026 में 14 या 15 जनवरी कब मनाई जाएगी, जानें खिचड़ी पर स्नान-दान का मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment