0
हाल ही में Shefali Jariwala, जो ”Kaanta Laga” girl के नाम से मशहूर हैं ,उनकी अचानक मौत ने पूरे Entertainment जगत को झटका दिया है. इस emotional video से आप देख सकते है की shefali की death के बाद paras chhabra का दिल टूट गया. उन्होंने Shefali से वादा किया था की अगले साल मिलेंगे, लेकिन अब वो वादा अधूरा रह गया. Bigg boss 13 के inseparable दोस्तों में से एक रही यह जोड़ी अब सिर्फ यादों में रह गयी है. यह video उनकी दोस्ती, रिश्तों और एक अधूरे promise की कहानी बताता है, जो हर किसी के दिल को छु जाता है.