Shefali Jariwala Prayer Meet: कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया है. शेफाली जरीवाला के निधन से इंडस्ट्री और फैंस सदमे में हैं. शेफाली जरीवाला के पति और पेरेंट्स पूरी तरह टूट गए हैं. वो शेफाली के जाने से बहुत दुखी हैं. अब शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट रखी गई.
शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट
प्रेयर मीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया है. इस वीडियो में शेफाली जरीवाला के पिता रोते हुए नजर आ रहे हैं. शेफाली के पति पराग त्यागी उन्हें संभालते दिख रहे हैं. ये वीडियो बहुत इमोशनल कर देने वाला है. पराग इस मुश्किल वक्त में खुद भी हिम्मत रखे हैं और शेफाली के पेरेंट्स को संभाल रही हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Mamaraazzi (@mamaraazzi)
बता दें कि शेफाली जरीवाला इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार हैं. उन्हें म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से नेम-फेम मिला था. इस गाने ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. शेफाली ने इसके बाद कई म्यूजिक वीडियो किए और सभी हिट गए हैं. शेफाली ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. बिग बॉस के घर में उन्हें काफी पसंद किया गया था. शेफाली ने बेबी कम ना, रात्रि के यात्रि, शैतानी रस्में, मुझसे शादी करोगी, Ouch 2 जैसे प्रोजेक्ट किए हैं.
पर्सनल लाइफ में शेफाली की पहली शादी हरमीत सिंह के साथ हुई थी. हालांकि, ये शादी चली नहीं. इसके बाद उन्होंने एक्टर पराग त्यागी के साथ शादी की. पराग संग शेफाली बहुत खुश थी. दोनों की जोड़ी को फैंस पसंद करते थे. शेफाली के जाने से पराग पूरी तरह टूट गए हैं.
ये भी पढ़ें- ‘शम्मी कपूर की पत्नी को बुरा लगा, मैंने उनके पति के बारे में बात की’, मुमताज बोलीं- मुझे कोई पछतावा नहीं