Pooja Ghai ने हाल ही में Shefali Jariwala जिनको लोग Kaanta Laga girl के नाम से जानते हैं उनकी मौत के बारे में ये खुलासा हुआ है की Shefali ने उस दिन रात को Vitamin C की IV Drip ली थी जो की Dubai में बहुत लोग लेते है. अब इसी IV Drip के बारे मे बातें हो रही है की कहीं यही तो Shefali की मौत का कारण तो नहीं बनी. उनकी मौत से एक दिन पहले ही उनके घर में सत्यनारायण की पूजा हुई थी जिससे घर का माहौल बहुत Positive था, जिसके बाद Shefali ने Dinner किया, और अपने पति Parag Tyagi से बोला की dog को walk पर ले जाये. जैसे ही Parag नीचे गए वैसे ही उन्हें house help का Phone आया की Shefali की तबियत ठीक नहीं है. जब Parag ने चेक किया तो उनकी पल्स चल रही थी. लेकिन hospital पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. अभी भी मौत का कारन सामने नहीं आया है औरDoctors अभी भी low BP को उनकी death का cause बता रहे हैं.
Shefali Jariwala’s Cause Of Death: Low BP, IV Drip; Pooja Ghai Reveals Hours Before Death
2