Shilpa-Raj Fraud Case: EOW अब इन बॉलीवुड सेलेब्स पर कसेगी शिकंजा, बिपाशा बासु, नेहा धूपिया को लेटर लिख मांगेगी पैसों की जानकारी

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर लगे कथित 60 करोड़ की ठगी मामले में एक नया मोड़ आया है. अब उनकी कंपनी से जुड़े कई सेलेब्स को ईओडब्ल्यू ने लेटर भेजने की तैयारी कर ली है. वो राज कुंद्रा की कपंनी से मिले पैसों की जानकारी उनसे मांगेगी.
मुंबई पुलिस की EOW जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु, नेहा धूपिया और एकता कपूर को लेटर लिख उन्हें राज कुंद्रा की कंपनी से मिले पैसों की जानकारी मांगेगी. सूत्रों ने बताया कि best deal tv में जिन जिन सेलिब्रिटी को हिस्सा लेने पर पैसे दिए गए उनसे पूछा जाएगा कि उन्हें कितने पैसे मिले कैसे मिले.
अधिकारी ने कही ये बात
एक अधिकारी ने बताया कि इस घोटाले कि जांच में हम कैश फ्लो की जांच कर रहे हैं और पता लगा रहे है की शिकायतकर्ता ने जो आरोप लगाए हैं उसके मुताबिक पैसों का क्या गलत इस्तेमाल हुआ है. EOW जल्द ही इस मामले की जांच के लिए Best deal TV पर चले सेलिब्रिटी के वीडियो की भी मांग की लेकिन राज कुंद्रा ने बताया कि उसके सारे वीडियो की सीडी और हार्ड डिस्क क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने पोर्न केस की जांच के दौरान जप्त कर लिया था इस वजह से वो उनके पास नही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि EOW अब उन फुटेज की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल से उन CD और हार्ड डिस्ट मंगवायेगी ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके.
बता दें 60 करोड़ रुपये के कथित ठगी मामले में EOW ने राज कुंद्रा का बयान करीबन 5 घंटो तक दर्ज किया था. अपना बयान दर्ज करवाने में बाद राज कुंद्रा ने अपनी एक स्टेटेमेंट जारी की है जिसमें उन्होंने कहा कि “मैं हाल ही में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज एफआईआर से अवगत हूं. मैं ये क्लियर करना चाहता हूं कि जांच के हर फेज में मैंने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया है.
ये भी पढ़ें: The Bads of Bollywood First Review: खूब एंटरटेनिंग है आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, आ गया सीरीज का फर्स्ट रिव्यू

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment