Side Effect of Birth Control Pills: महिलाएं अपने करियर और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने के लिए Birth Control Pills का सहारा लेती हैं. ये पिल्स लंबे समय से गर्भनिरोधक उपायों में सबसे आसान और सुविधाजनक मानी जाती रही हैं. लेकिन हाल ही में आई एक स्टडी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
सवाल ये उठता है कि, क्या बर्थ कंट्रोल पिल्स महिलाओं में Breast Cancer Risk को बढ़ा सकती हैं? यह सवाल न केवल डराने वाला है, बल्कि सोचने पर मजबूर भी करता है. आइए जानते हैं इस स्टडी के नतीजे, प्रभाव और महिलाओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़े- Brain Health: हर 3 में से एक शख्स के ब्रेन में होती है दिक्कत, जानें क्यों होती है यह परेशानी?
बर्थ कंट्रोल पिल्स क्या हैं?
बर्थ कंट्रोल पिल्स यानी Oral Contraceptive Pills हार्मोनल दवाइयां होती हैं, जो गर्भधारण को रोकने का काम करती हैं. इनमें एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे सिंथेटिक हार्मोन होते हैं, जो ओव्यूलेशन (अंडाणु बनने की प्रक्रिया) को रोकते हैं. यही कारण है कि महिलाएं इन्हें न सिर्फ गर्भनिरोध के लिए, बल्कि अनियमित पीरियड्स और हार्मोनल असंतुलन को कंट्रोल करने के लिए भी लेती हैं.
स्टडी क्या कहती है?
हाल ही में किए गए एक रिसर्च में पाया गया कि लंबे समय तक Birth Control Pills Use करने वाली महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कुछ हद तक बढ़ सकता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि हार्मोनल पिल्स में मौजूद एस्ट्रोजन कोशिकाओं में असामान्य बदलाव ला सकता है, जिससे कैंसर सेल्स बनने का खतरा होता है. हालांकि, रिसर्च यह भी बताती है कि बर्थ कंट्रोल पिल्स का सीधा संबंध हर महिला में ब्रेस्ट कैंसर से नहीं है, लेकिन यह रिस्क फैक्टर को जरूर बढ़ा सकती हैं.
ब्रेस्ट कैंसर के सामान्य लक्षण
स्तन में गांठ या सूजन
निप्पल से असामान्य स्राव
ब्रेस्ट के आकार या त्वचा में बदलाव
लगातार दर्द या भारीपन महसूस होना
ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है
बचाव और सावधानियां
समय-समय पर ब्रेस्ट कैंसर की जांच कराना बेहद ज़रूरी है
संतुलित आहार, योग और व्यायाम से हार्मोनल बैलेंस बनाए रखें
बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से पहले हमेशा गाइनोकॉलजिस्ट से सलाह लें
ये आदतें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा और बढ़ा सकती हैं
परिवार में किसी को कैंसर रहा है तो पिल्स लेने में सावधानी बरतें
इसे भी पढ़ें: ये 3 आयुर्वेदिक फॉर्म्युले फॉलो करती हैं शाहिद कपूर की बीवी मीरा, रग-रग में आ जाती है जान
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.