बिहार में SIR के विरोध बिहार में 17 अगस्त से महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा रोहतास से शुरू होगी. राहुल गांधी तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम बड़े नेता यात्रा में शामिल होंगे. ये यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से होकर पटना में संपन्न होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने क्या कहा?
यात्रा को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “वोट अधिकार यात्रा का मकसद उन लाखों मतदाताओं की पहचान और सहायता करना है, जिनके नाम SIR प्रकिया के दौरान मतदाता सूची से काट दिए गए हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लोगों के नाम बड़ी संख्या में हटाए गए हैं, जो हमारे नेता राहुल गांधी की पूर्व आशंका को सही साबित करता है.
उन्होंने कहा कि, “वोट अधिकार यात्रा सिर्फ कांग्रेस की नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की भी आवाज होगी. पूरे देश से इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल लेंगे. जल्द रूट चार्ट जारी किया जाएगा”.
पहले 10 अगस्त से होने वाली थी यात्रा
बता दें कि बिहार महागठबंधन की यह यात्रा 30 से अधिक जिलों से होकर गुजर सकती है. इस दौरान पद यात्रा के अलावा जनसभा भी होगी. यात्रा के दौरान महागठबंधन के नेता बिहार में किए गए SIR की कमियां गिनाएंगे. इंडिया गठबंधन की 10 अगस्त से शुरू होने वाली वोट अधिकार यात्रा को पुनर्निर्धारित किया गया है. पहले यात्रा 10 अगस्त में शुरू होने वाली थी, जिसको अपरिहार्य कारणों से टाल दिया गया है.
दरअसल बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान के दौरान करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. इसका कारण मतदाता की मृत्यु, स्थायी स्थानांतरण, एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत होना शामिल है.
ये भी पढ़ें: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज, विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा