SIR पर सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद आई तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

by Carbonmedia
()

एसआईआर पर जारी घमासान के बीच अब सुप्रीम कोर्ट से राहत वाली खबर आई है. आधार कार्ड भी अब मान्य होगा. कई और राहत वाले निर्देश भी सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिए गए हैं. इस बीच अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे लोकतंत्र की जीत बताया.
तेजस्वी यादव ने कहा, “एसआईआर को लेकर हम सभी विपक्षी दलों ने संसद से लेकर विधानसभा, सड़क तक या किसी भी मंच पर लड़ाई लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज सुप्रीम कोर्ट में बहस के बाद जो अंतरिम फैसला आया है, हम कह सकते हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है.” 
हम एसआईआर का विरोध नहीं कर रहे थे: तेजस्वी
उन्होंने कहा, “एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर हमारी जो मांगें रही हैं, आज सुप्रीम कोर्ट ने हमारी उन मांगों पर मुहर लगाने का काम किया है. हम शुरुआत से ही एसआईआर का विरोध नहीं कर रहे थे बल्कि उसकी प्रक्रिया और जिस जानकारी को चुनाव आयोग छिपाने का काम कर रहा था, उसे लेकर हमारा विरोध था. आदेश दिया गया है कि आधार कार्ड को मान्य किया जाएगा, दूसरा जिन 65 लाख मतदाताओं का नाम काटा गया है उनके नाम की सूची को कारण बताते हुए बूथ स्तर पर लगाया जाएगा. तीसरा विज्ञापन जारी करके लोगों को इस बारे में बताया भी जाएगा.”

#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “SIR को लेकर हम सभी विपक्षी दलों ने संसद से लेकर विधानसभा, सड़क तक या किसी भी मंच पर लड़ाई लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज सुप्रीम कोर्ट में बहस के बाद जो अंतरिम फैसला आया है, हम कह सकते हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है। SIR की… pic.twitter.com/BlwuhiB6md
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. लोकतंत्र को हम किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने देंगे. हमारे विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के जिन लोगों का नाम काटा गया उन्हें हमने दिल्ली में राहुल गांधी के पास भेजा. वह सुप्रीम कोर्ट गए और आज देखिए एक बड़ी जीत लोकतंत्र की, संविधान की और बिहार की जनता की हुई है. तेजस्वी यादव ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, दीपांकर भट्टाचार्य, अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी दल के नेताओं को धन्यवाद दिया. योगेंद्र यादव और उनकी टीम को भी धन्यवाद दिया.
तेजस्वी यादव बोले- हमारी लड़ाई जारी रहेगी
तेजस्वी यादव ने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि अब हमारी पार्टी लाठी नहीं, लैपटॉप, डेटा, एआई, सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करती है. लोकतंत्र, संविधान और वोट बचाने की हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद हर एक चीज पर हमारी पैनी नजर रहेगी.
यह भी पढ़ें- ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जिला समन्वयकों की लिस्ट से बिहार के नेता ही गायब, अब BJP-JDU ने किया हमला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment