Sirohi News: सिरोही के युवती को उदयपुर घुमाने ले जाकर हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

राजस्थान के सिरोही जिले में एक युवती के हत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी ने उदयपुर घूमने जाने के बहाने हत्या की पूरी स्क्रिप्ट रच डाली. बीते 22 जुलाई की रात्रि में सिरोही जिले के सामधरा पहाड़ी पर हत्या करने कि नीयत से युवती पर चाकू से वार करने वाले आरोपी नितिन रावल निवासी वीरवाड़ा जिला सिरोही को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है.
पीड़िता नन्दनी पुत्री बनोई जाति राजपा उम्र 20 साल निवासी गाजीपुर यूपी की है. सरकारी अस्पताल पिंडवाड़ा में पुलिस को दिये पर्चा बयान के मुताबिक वो पिछले करीब 8 साल से सूरत गुजरात में सिलाई का कार्य करती है. उसका मित्र उधना रेलवे स्टेशन सूरत के आसपास नितिन रावल निवासी राजस्थान को जानती है. वह सिलाई का कार्य करने का भी काम करता है. नितिन रावल जो हाल में डिडोली सूरत के आसपास में रहता है.
मामले का ऐसे हुआ खुलासा
आरोपी ओर पीड़ित युवती दोनो गत 22 जुलाई सुबह पांच बजे सूरत से राजस्थान में घूमने के लिये कार से निकले थे. पीड़िता नें बताया की नितिन उसका मित्र भी है. दोनों जने कार से उदयपुर घूमने जाने हेतु निकले थे. इसी दौरान शाम करीब 6 बजे के आसपास मोरस के पास रुके और पहाड़ी पर खड़े थे. इतने में नितिन रावल ने उसकी महिला मित्र से कहा की तू अन्य लड़के से भी बात करती है. और उसको जान से मारने की नियत से गले में चाकू मारा. इस दौरान पीड़िता डर के मारे पहाड़ी से नीचे गिर गई.
नितिन मोटा होने से पहाड़ी से नीचे नहीं गिर पाया. इसी दौरान पीड़िता बचती हुई हाइवे पर आई. नहीं तो आरोपी उसको जान से मार देता. जैसा उसने बयानों में बताया पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने किया खुलासा, इसलिए रची हत्या की साजिश
पूरे घटना की गंभीरता को लेकर पुलिस ने थाना स्तर पर टीम का गठन किया. पुलिस नें वाहन का लगातार पीछा करते हुए सूरत तक पहुंची. आरोपी नितिन रावल दक्षिण भारत में भागने की फिराक में था. पुलिस द्वारा डमी ग्राहक बनकर आरोपी को तकनीकी माध्यम से धर दबोचा.
पीड़िता आरोपी की महिला मित्र है. जिसके नखरे व ख़र्च उठाते हुए पीड़िता बार-बार आरोपी से पैसे देने हेतु दबाव डाल रही थी. इसी से तंग आकर, जिस कारण महिला कि हत्या करने के मंशा से नितिन उसको घुमाने लेकर आया. घुमाने के बहाने सामरधरा में स्थित पहाड़ी पर लेकर गया जहां हत्या करने के कोशिश की गई. पीड़िता के गले पर चाकू से वार किया. मगर, पीडिता चालाक होने से आरोपी को धक्का देकर गिरा दिया व भागकर अपनी जान बचाई.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment