Sitaare Zameen Par BO Day 16: नहीं थम रही सितारे जमीन पर, तोड़ने वाली है आमिर खान की इस बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड

by Carbonmedia
()

Sitaare Zameen Par BO Day 16: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म अभी भी थिएटर में कमाई कर रही है. आए जानते हैं फिल्म का अब तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो गया है.
आमिर खान की फिल्म का कलेक्शन
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे शनिवार को 4.75 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के तीसरे शनिवार के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए हैं. लेकिन अगर फिल्म 4.75 करोड़ की कमाई करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 142.55 करोड़ हो जाएगा.
सितारे जमीन पर आमिर खान के करियर की 6th सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब वो जल्द ही एक और सीढ़ी चढ़ने वाली है. फिल्म 1-2 दिनों में आमिर खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन जाएगी. सितारे जमीन पर ऐसे ही कमाती रही तो ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 145.5 करोड़ की कमाई की थी.
सितारे जमीन पर जेनेलिया डीसूजा के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है.
सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि सितारे जमीन पर ने 10.7 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 20.2 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने 27.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. चौथे दिन फिल्म ने 8.5 करोड़ और पांचवें दिन भी 8.5 करोड़ कमाए थे.
6th डे फिल्म ने 7.25 करोड़ का बिजनेस किया था. सातवें दिन फिल्म ने 6.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का पहले हफ्ते का टोटल कलेक्शन 88.9 करोड़ हुआ. 
फिर आठवें दिन 6.65 करोड़, नौवें दिन 12.6 करोड़, दसवें दिन 14.5 करोड़, 11वें दिन 3.75 करोड़, 12वें दिन 3.75 करोड़, 13वें दिन 2.75 करोड़, 14वें दिन 2.5 करोड़ और 15वें दिन 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया.
ये भी पढ़ें- न रणबीर कपूर न यश, ‘रामायण’ का बेड़ा पार लगाएगा 23 साल तक फ्लॉप देने वाला ये स्टार, वसूलेगा पूरे 1600 करोड़

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment