आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने आमिर खान का वही पुराना चार्म लौटा दिया जिसके लिए वो जाने जाते थे. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी बड़ी फ्लॉप्स के बाद आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के साथ ग्रैंड कमबैक किया है.
फिल्म ने जहां इस साल रिलीज हुई करीब दो दर्जन फ्लॉप फिल्मों के बीच में छावा, रेड 2 जैसी हिट फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई, वहीं इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के लिस्ट में चौथे नंबर पर भी आ गई. फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर अपने 25वें दिन के लिए कमा रही है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है. साथ ही, ये भी जानेंगे कि फिल्म अब नए रिकॉर्ड बनाने से कितनी दूर है.
‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म ने पहले हफ्ते सैक्निल्क के मुताबिक, 88.9 करोड़, दूसरे हफ्ते 46.5 करोड़, तीसरे हफ्ते 18.95 करोड़ रुपये कमाए. चौथे वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन 6.25 करोड़ रुपये रहा.
वहीं आज चौथे वीक में एंट्री करते ही चौथी बार मंडे टेस्ट दे रही फिल्म ने 8:20 बजे तक 33 लाख रुपये का कलेक्शन करते हुए टोटल 160.93 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
‘सितारे जमीन पर’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
90 करोड़ रुपये के खर्च में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 245.90 करोड़ रुपये कमा लिए है. सैक्निल्क का ये डेटा 24 दिनों का है. अगर बजट के हिसाब से कमाई का प्रतिशत निकालें तो ये फिल्म बजट का करीब 273 प्रतिशत कमा चुकी है.
View this post on Instagram
A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)
‘सितारे जमीन पर’ नया रिकॉर्ड बनाने से कितनी दूर?
आमिर की ये फिल्म ‘छावा’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘रेड 2’ के बाद साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म है. बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ फिलहाल ‘रेड 2’ के 173.05 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने से अभी करीब 12 करोड़ रुपये ही दूर है. अगर फिल्म कुछ दिन और टिक जाती है तो हो सकता है ये रिकॉर्ड भी मुमकिन हो जाए.