Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 17: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का तीसरे वीकेंड भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. फिल्म को रिलीज हुए आज 17 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने आमिर खान की रिकॉर्ड बुक में आज ही कई रिकॉर्ड जोड़े हैं.
तो बिना इंतजार किए जान लेते हैं कि आमिर खान को जबरदस्त कमबैक कराने वाली इस फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हिसाब-किताब रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ रुपये कमाए. 15वें दिन फिल्म की कमाई 2.4 करोड़ रुपये तो 16वें दिन 5.54 करोड़ रुपये रही.
वहीं अब आज 3:10 बजे तक आमिर की फिल्म ने 3.04 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 146.38 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
A post shared by Humans of Bombay (@officialhumansofbombay)
‘सितारे जमीन पर’ ने तोड़ा ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का रिकॉर्ड
फिल्म ने आमिर, अमिताभ और कैटरीना की साल 2018 में आई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब ये आमिर के करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है.
साल 2018 की हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के इतिहास के 105 सालों में यानी 1913 की ‘राजा हरिश्चंद’ के बाद साल 2018 तक, सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ थी, जिसने पहले ही दिन 50.75 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप रही और इसकी लाइफटाइम कमाई 145.55 करोड़ पर जाकर ठहर गई
उनकी टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसर में ‘सितारे जमीन पर’ से पहले दंगल (374.43 करोड़), पीके (340.8 करोड़), धूम 3 (271.07 करोड़) और 3 इडियट्स (202.47 करोड़) हैं. फिल्म को जिस तरह से रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखकर लग रहा है कि ‘3 इडियट्स’ का रिकॉर्ड भी बहुत दिन तक सेफ नहीं है.
‘सितारे जमीन पर’ का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की इस फिल्म को 90 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 16 दिनों में वर्ल्डवाइड 222 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर ली है.