Sitaare Zameen Par Collection Day 22: ‘सितारे जमीन पर’ न ‘मालिक’ से दबी, न ‘सुपरमैन’ से डरी, आमिर खान का जलवा बरकरार

by Carbonmedia
()

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ छोटा पैकेट बड़ा धमाका वाली बात को सच करती दिख रही है. न तो फिल्म का बजट बहुत ज्यादा था और न ही फिल्म में आमिर खान को छोड़कर कोई दूसरा बड़ा स्टार. फिल्म के डायरेक्टर भी साउथ से आए हुए हैं. न ज्यादा प्रमोशन और न ही ओटीटी पर फिल्म रिलीज की जल्दी.
इन सबके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. फिल्म वैसे भी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल कर चुकी है. अब ऐसा लग रहा है कि ये तीसरे और फिर दूसरी जगह अपने नाम करने के लिए बढ़ रही है. ये हम नहीं फिल्म का 22वें दिन की कमाई कह रही है.
‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़, दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 18.95 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने आज 9:20 बजे तक 79 लाख रुपये कमाते हुए टोटल 155.14 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. बता दें कि ये आंकड़ा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
‘सुपरमैन’, ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ और ‘मालिक’ से टक्कर ले रही आमिर की फिल्म

कमाल बात ये है कि जब फिल्म रिलीज हुई तब अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ थिएटर्स में थी. इसके बाद, ‘कन्नप्पा’, ‘कुबेरा’ जैसी बड़ी साउथ फिल्में भी आईं. इसी दौरान ‘मां’, हॉलीवुड फिल्म F1, उसके बाद ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ आईं.
बड़ी फिल्मों के रिलीज का ये मामला यहीं नहीं थमा. इसी हफ्ते ‘सुपरमैन’ और ‘मालिक’ भी रिलीज हुईं. ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ की आज की कमाई 2 करोड़ के ऊपर और ‘एफ1’ की एक करोड़ के ऊपर हो चुकी है. मालिक-सुपरमैन का ओपनिंग डे है तो जाहिर है फिल्में बाकी फिल्मों से ज्यादा कमाएंगी ही. 
इतनी बड़ी फिल्मों के सामने भी आमिर खान की फिल्म 1 करोड़ के आसपास कमाई में पहुंचती दिख रही है वो भी चौथे हफ्ते में. ये किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात है. जाहिर है ऐसा कारनामा आमिर खान ही कर सकते हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

‘सितारे जमीन पर’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
साउथ डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 3 हफ्तों में 238.35 करोड़ रुपये कमाए हैं. बता दें कि इस फिल्म ने इस साल रिलीज हुई ‘छावा’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘रेड 2’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों के बाद चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है और ये फिल्म अजय देवगन की ‘रेड 2’ के 173.05 करोड़ रुपये के कलेक्शन से सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही पीछे है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment