SL vs BAN: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को उसी की जमीन पर पटखनी देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. वनडे सीरीज का यह निर्णायक मुकाबला पल्लेकेले में खेला गया, जहां श्रीलंकाई टीम ने 99 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के असली हीरो रहे टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज कुसल मेंडिस, जिन्होंने न सिर्फ तीसरे वनडे में शतक ठोका, बल्कि पूरी सीरीज में 225 रनों के साथ टॉप स्कोरर भी रहे.
मेंडिस का बल्ला बांग्लादेश पर पड़ा भारी
30 वर्षीय कुसल मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ पूरी सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. तीन मैचों में 75.00 की औसत से उन्होंने कुल 225 रन बनाए, जिसमें 1 शानदार शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. मेंडिस के बल्ले से 33 चौके और 2 छक्के निकले और उन्होंने यह रन बेहद नियंत्रित तरीके से बनाए.
तीसरे वनडे में श्रीलंका की जीत
सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला श्रीलंका के लिए काफी अहम था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 7 विकेट पर 285 रन बनाए, जिसमें कुसल मेंडिस ने 114 गेंदो में शानदार 124 रन रन बनाए. उनकी इस पारी में 18 चौके शामिल हैं. कुसल का टीम की जीत में सबसे खास योगदान रहा. जवाब में बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 39.4 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई.
गेंदबाजों ने भी किया कमाल
श्रीलंका के गेंदबाजों ने भी जीत की पटकथा लिखने में अहम भूमिका निभाई. धनंजय डी सिल्वा, चामीरा और फर्नांडो ने 3-3 विकेट झटके, वहीं हसारंगा और दुनिथ वेल्लालगे को 2-2 विकेट मिले. वानिंदु हसारंगा ने इस पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए और गेंदबाजी में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे.
मेंडिस बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए कुसल मेंडिस को न केवल तीसरे वनडे का प्लेयर ऑफ द मैच, बल्कि पूरी सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया. उन्होंने जिस तरह से जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की, उससे एक बार फिर यह साबित हो गया कि श्रीलंका की टीम अब नए दौर की ओर बढ़ रही है.
SL vs BAN: वनडे सीरीज के हीरो बने मेंडिस, 225 रन ठोककर श्रीलंका को जिताई सीरीज
4