SL vs BAN T20: महेदी हसन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड, बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास

by Carbonmedia
()

महेदी हसन के ऐतिहासिक स्पेल के कारण बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 132 रनों पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 16.3 ओवरों में जीत दर्ज की. तंजीद हसन ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की. लिटन दास को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.
महेदी हसन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका ने जीता था. दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 83 रनों की बड़ी जीत हासिल की. बुधवार को सीरीज का फाइनल मैच खेला गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 66 पर 5 विकेट गिरने के बाद श्रीलंका के लिए दासुन शनाका ने 35 और कमिंडू मेंडिस ने 21 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर श्रीलंका को 132 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
महेदी हसन ने ऐतिहासिक स्पेल डाला और हरभजन सिंह का एक रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 4 ओवरों में 11 रन देकर 4 विकेट लिए, ये प्रेमदासा स्टेडियम में किसी विजिटिंग प्लेयर का सबसे बेस्ट स्पेल है. इससे पहले ये रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम था, जिन्होंने 2012 में टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवरों में 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

Smiles, Pride, and a Piece of History!✨Bangladesh team poses with the trophy after clinching their first-ever T20I series victory on Sri Lankan soil. 🇧🇩 🏆#BCB | #BangladeshCricket #T20I pic.twitter.com/aQjugghQNP
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 16, 2025

बांग्लादेश ने रचा इतिहास
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, पहली ही गेंद पर परवेज होसैन (0) आउट हो गए, लेकिन इसके बाद तंजीद हसन (73) और कप्तान लिटन दास (32) ने महत्वपूर्ण साझेदारी की, दोनों ने 74 रनों की साझेदारी की. तंजीद हसन ने नाबाद 73 रन बनाए, 47 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 1 चौका लगाया. 
बांग्लादेश ने 8 विकेट से निर्णायक मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की, ये बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत है. महेदी हसन को मैच का और लिटन दास को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment