Son Of Sardaar 2 Advance Booking: रिलीज से पहले अजय देवगन की फिल्म ने कमा लिए करोड़ों, जान लीजिए एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

by Carbonmedia
()

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो गया है और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की अच्छी ओपनिंग के लिए मेकर्स ने एक ट्रिक भी अपनाई है. वो एक डिसकाउंट कूपन भी लेकर आए हैं. फिल्म को इस डिस्काउंट से कितना फायदा हुआ है वो तो कलेक्शन सामने आने के बाद पता चलेगा. फिलहाल एडवांस बुकिंग से फिल्म ने करोड़ों में जरुर कमाई कर ली है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ था फैंस इंतजार कर रहे थे. पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे पोस्टपोन करके 1 अगस्त कर दिया गया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 3 दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने रिलीज से पहले कितनी कमाई कर ली थी.
एडवांस बुकिंग से कमाए करोड़ोंकोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने एडवांस बुकिंग से 2.03 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के 5000 शोज के करीब 1.26 लाख टिकट बिके हैं. एडवांस बुकिंग का ये आंकड़ा बढ़ ही रहा है. पहले दिन ‘सन ऑफ सरदार 2’ का 50 प्रतिशत का डिसकाउंट मिला हुआ है इस वजह से ज्यादा से ज्यादा फैन फिल्म को पहले दिन ही देखने की कोशिश कर रहे हैं.
एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड के मामले में ‘सन ऑफ सरदार 2’ काफी पीछे हैं.अजय देवगन अपनी ही फिल्म रेड 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं. रेड 2 ने एडवांस बुकिंग से ही 6.52 करोड़ की कमाई कर ली थी.
‘धड़क 2’ से मिली टक्कर
बता दें 1 अगस्त को कई सारी फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई हैं. ‘सन ऑफ सरदार 2’ को टक्कर देने के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ भी आई है. ‘धड़क 2’ को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब देखना होगा कौन-सी फिल्म किस पर भाी पड़ती है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ का स्टारकास्ट की बात करें तो अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, विंदु दारा सिंह, संजय मिश्रा, कुब्रा सेत और दीपक डोबरियाल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection Day 7: 50 करोड़ के करीब पहुंची ‘महावतार नरसिम्हा’, वीकेंड पर काटेगी बवाल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment