Son of Sardaar 2 Collection Day 3: ‘सन ऑफ सरदार 2’ चली ‘महावतार नरसिम्हा’ की राह, लोगों को पसंद आने लगी फिल्म!

by Carbonmedia
()

अजय देवगन एक बार फिर से बड़े पर्दे पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ वापस आ गए हैं. इस बार वो ‘रेड 2’ जैसे गंभीर रोल के बजाय फैंस को हंसाने वाले पुराने कॉमिक अजय के रूप में दिखे हैं.
फिल्म को 1 अगस्त को रिलीज किया गया था और आज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड के आखिरी दिन के लिए बिजनेस कर रही है. तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ और दूसरे दिन 8.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. तीसरे दिन 5:05 बजे तक 5.22 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए टोटल 20.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ चली ‘महावतार नरसिम्हा’ की राह?
अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन जितना कमाया, दूसरे दिन उससे ज्यादा कमाए. इसके बाद, तीसरे दिन फिल्म की कमाई पिछले दो दिनों की कमाई से ज्यादा होती दिख रही है. फिल्म की हर दिन कमाई में बढ़त बिल्कुल उसी तरह हो रही है जैसे ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई में हुई थी.

‘महावतार नरसिम्हा’ ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ कमाए लेकिन दूसरे दिन और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में दोगुने से तीन गुने तक का फर्क आया था. अब अजय देवगन की फिल्म भी उसी राह में चलते हुए हर अगले दिन पिछले दिन से ज्यादा कमा रही है.
हालांकि, असली परीक्षा मंडे को होगी, जब फिल्म वीकडेज में एंट्री करेगी. तभी पता चल पाएगा कि फिल्म की हर दिन की कमाई में जो इजाफा हो रहा है वो वर्ड ऑफ माउथ की वजह से हो रहा है या सिर्फ छुट्टियों का ही फायदा मिल रहा है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टारकास्ट और वर्ल्डवाइड कमाई
अजय देवगन की फिल्म में उनके अलावा मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, विंदु दारा सिंह, चंकी पांडे, कुब्रा सैत और दिवंगत एक्टर मुकुल देव भी हैं. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म वर्ल्डवाइड 2 दिनों में 22.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment