Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक चौंकाने वाली घटना में, चार बच्चों के पिता ने चार बच्चों की मां के साथ शादी करके गांव में तहलका मचा दिया. इसके बाद दर्जनों गांवों की पंचायत ने प्रेमी के खिलाफ सामाजिक बहिष्कार और संबंध विच्छेद का ऐलान कर दिया. हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने कानून का हवाला देकर कोई कार्रवाई करने से साफ मना कर दिया. झारखंड बॉर्डर के पास दो गांवों के बीच यह सनसनीखेज मामला सामने आया है. चार बच्चों का पिता और चार बच्चों की मां के बीच प्रेम संबंध बनने के बाद दोनों गांव से फरार हो गए. कुछ दिनों बाद, दोनों ने किसी मंदिर में शादी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पति ने दर्ज कराई शिकायतवायरल वीडियो देखकर महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोसी गांव के युवक ने उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी को फुसलाकर भगा लिया. पुलिस ने लंबी खोजबीन के बाद दोनों को ढूंढ निकाला, लेकिन जब युगल ने थाने में आपसी सहमति से रहने की बात कही, तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.
इस घटना से नाराज दर्जनों गांवों के लोगों ने महापंचायत बुलाई और ऐतिहासिक फैसला सुनाया, प्रेमी के परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाता है, साथ ही उनसे सभी सामाजिक संबंध तोड़े जाते हैं. इस महापंचायत में ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान, राकेश पासवान, मुन्ना पासवान, विनोद गौड़, दीपक गुप्ता, गोपीचंद पासवान, देव कुमार पासवान, राधेश्याम पासवान, कैलाश पासवान, कृपा शंकर पासवान, विजय पासवान और महेंद्र पासवान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
पुलिस ने खड़े किए हाथपुलिस ने इस मामले में कानूनी प्रावधानों का हवाला देते हुए कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. थाना प्रभारी ने कहा – चूंकि दोनों वयस्क हैं और अपनी मर्जी से साथ रहना चाहते हैं, इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते.
अब सवाल यह है कि क्या पंचायत के सामाजिक बहिष्कार के फैसले के बावजूद यह जोड़ा समाज में रह पाएगा? क्या पुलिस कभी इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करेगी? ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
Sonbhadra News: चार बच्चों का पिता 4 बच्चों की मां को लेकर हुआ फरार, पंचायत ने किया परिवार सहित बहिष्कार
3