SRH vs KKR Live Score: हैदराबाद और कोलकाता की दिल्ली में भिड़ंत, कौन मारेगा बाजी? जानें मुकाबले का हर अपडेट

by Carbonmedia
()

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders: आज का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं. फिर भी दोनों टीमों की नजर जीत के साथ सीजन समाप्त करने पर रहेगी. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में 13 मैचों में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीत सकी है. सनराइजर्स हैदराबाद का भी ठीक ऐसा ही हाल रहा है. हैदराबाद की टीम भी 13 मैचों में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीती है. अब दोनों का आखिरी लीग मैच है. ऐसे में दोनों ही टीमें हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी. 


हेड टू हेड में कौन आगे?


हेड टू हेड में हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा काफी भारी है. केकेआर की टीम SRH को 20 मैचों में हरा चुकी है. वहीं हैदराबाद ने KKR को 9 मुकाबलों में हराया है. इन दोनों टीमों के बीच ही पिछले सीजन का फाइनल खेला गया था, जिसमें केकेआर ने बाजी मारी थी. इस सीजन पहली बार दोनों टीमें भिड़ेंगी. 


अरुण जेटली स्टेडियम की पिच 


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद मानी जाती है. इस सीजन यहां रन बनाना काफी आसान देखा गया है. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना भी आसान देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है. 


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्ष दुबे, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट


इम्पैक्ट प्लेयर- ईशान मलिंगा


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-  रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती


इम्पैक्ट प्लेयर- एनरिक नॉर्टजे/स्पेंसर जॉनसन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment