Srinagar: खय्याम चौक इलाके में मारपीट की हिंसक घटना में 5 गिरफ्तार, कई धाराओं में केस दर्ज

by Carbonmedia
()

श्रीनगर पुलिस ने 3 और 4 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि को शहर के खानयार पुलिस स्टेशन के खय्याम चौक इलाके में हुई हिंसक मारपीट की घटना के सिलसिले में कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सामाजिक अपराधों के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाते हुए पुलिस ने एक्शन लिया है. 
आरोपी कथित तौर पर सार्वजनिक अशांति फैलाने और इलाके के कुछ लोगों पर शारीरिक हमला करने में शामिल थे. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें कई लोग एक-दूसरे पर लोहे की छड़ों, ईंटों और पत्थरों से हमला करते और मारपीट करते दिखाई दे रहे थे.
फेमस पर्यटन स्थल पर मारपीट की घटना से दहशत
श्रीनगर का खय्याम इलाका श्रीनगर की ‘बारबेक्यू स्ट्रीट’ के रूप में प्रसिद्ध है और यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां शाम के समय पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है. इस मारपीट के वीडियो ने दुकानदारों में भी खलबली मचा दी थी. घटना को लेकर त्वरित संज्ञान लेते हुए, खानयार पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109, 115(2), 126(2) और 324(4) के अंतर्गत एफआईआर संख्या 40/2025 दर्ज की गई.
सभी पांचों आरोपियों की पहचान की गई
जांच के दौरान, सभी पांचों आरोपियों की पहचान की गई और बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अपराध में इस्तेमाल की गई दो गाड़ियों जिसमें एक महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और एक टोयोटा ग्लैंजा शामिल है, इसे जब्त कर लिया गया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की डिटेल्स

फहीम अहमद खान, पुत्र मोहम्मद अयूब खान, निवासी बोतशाह मोहल्ला, लाल बाजार, श्रीनगर
तलत हसन, पुत्र गुलाम हसन धर, निवासी हाउसिंग कॉलोनी, चनापोरा, श्रीनगर
नदीम मलिक, पुत्र बशीर अहमद मलिक, निवासी नतीपोरा, महजूर नगर, श्रीनगर
अमीर रशीद मोलवी, पुत्र अब्दुल रशीद मोलवी, निवासी जोगिलांकर, रैनावाड़ी, श्रीनगर
मुदासिर अहमद शेख, पुत्र शेख नजीर अहमद, निवासी इखराजपोरा, राजबाग, श्रीनगर

मामले की जांच जारी
मामले में आगे की जांच फिलहाल जारी है. श्रीनगर पुलिस का कहना है कि वो सभी नागरिकों की सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने और पीड़ितों को समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment