Students Protest: बिहार वेटनरी कॉलेज में छात्र को गोली मारने के विरोध में प्रदर्शन, स्टूडेंट्स ने लगाए डीन पर आरोप, कहा- नहीं सुनी जाती हमारी

by Carbonmedia
()

बिहार में लॉ आर्डर को लेकर नीतीश सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर तो है ही, वहीं रोजाना छोटी और बड़ी आपराधिक घटनाएं सरकार और प्रशासन के इकबाल पर सवाल खड़े कर रही हैं. गुरुवार को देर शाम एक ऐसी ही आपराधिक घटना हुई, जहां बिहार वेटरिनरी कॉलेज के स्टूडेंट मयंक को कुछ आसामाजिक तत्वों ने गोली मार दी. घायल स्टूडेंट मयंक पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस अस्पताल में एडमिट है, जहां उसका इलाज चल रहा है. 
मयंक के घायल होने के बाद अब बिहार वेटरिनरी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. कॉलेज कैंपस से लेकर वेटरनरी ग्राउंड में बिहार वेटरिनरी कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही. वेटरनरी कॉलेज के इन छात्र-छात्राओ ने शुक्रवार को प्रदर्शन इंडेफिनिट स्ट्राइक सेफ्टी फर्स्ट के साथ शुरू किया है.
छात्रों ने कॉलेज के डीन पर लगाया आरोप 
उन्होंने कहा है कि हमें सेफ्टी दिया जाए. कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने कॉलेज के डीन पर आरोप लगाया है कि कॉलेज कैंपस में रोजाना असामाजिक तत्व बैठे रहते हैं. गंदी-गंदी टिप्पणी करते हैं. इसकी शिकायत हमने कई बार डीन को की, लेकिन कॉलेज प्रशासन और डीन की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया.
हालांकि डीन से जब छात्रों के आरोप से जुड़ा सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि कभी-कभी असामाजिक तत्व कॉलेज कैंपस में घुसते हैं, जिन्हें कॉलेज प्रशासन के जरिए हटाया जाता है. इसकी शिकायत पुलिस को भी की गई है, लेकिन जो असामाजिक तत्व हैं वह कॉलेज में आते ही रहते हैं. डीन ने इस घटना के बाद कहा है कि आज लिखित शिकायत हम कर रहे हैं. प्रशासन से उम्मीद है कि कार्रवाई करेंगे.
क्रिकेट खेलने के दौरान छात्र को मारी गोली 
दरअसल छात्रों का प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब उनके ही सहपाठी को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्रिकेट खेलने के दौरान गोली मार दी. हालांकि छात्र अभी ठीक है और घायल अवस्था में उसका इलाज पटना के आईजीआईएस अस्पताल में हो रहा है. 
ये भी पढ़ें: गया में पुलिस की गाड़ी से कुचल कर शख्स की मौत, ग्रामीणों ने वाहन फूंका पथराव भी किया, 2 पुलिसकर्मी घायल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment