शाहरुख खान के दोनों ही बच्चे इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं. सुहाना खान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है वहीं आर्यन खान ने डायरेक्शन में कदम रखा है. आर्यन की वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है. सुहाना ने फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग डेब्यू किया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. अब दूसरी ही फिल्म में पापा शाहरुख के साथ नजर आने वाली हैं.सुहाना को इंडस्ट्री में ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उनकी नेटवर्थ में काफी इजाफा हो गया है.
सुहाना खान अब फिल्म किंग में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सुहाना के साथ शाहरुख खान भी लीड रोल में नजर आएंगे. सुहाना और शाहरुख दोनों ही अपनी फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं. किंग की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है ये फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इतनी बढ़ गई सुहाना की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना खान की नेटवर्थ 20 करोड़ है. उनकी नेटवर्थ हर साल काफी बढ़ गई है. 2021 में उनकी नेटवर्थ 9 करोड़ थी जो बढ़कर 20 करोड़ पहुंच चुकी है. सुहाना के पास अलीबाग में एक 12.91 करोड़ का एक फार्म हाउस है. इसके अलावा उन्होंने रियल स्टेट में इन्वेस्ट किया हुआ है. सुहाना कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं. वो बड़े ब्रांड का चेहरा है जिसके लिए उन्हें मोटी फीस मिलती है.
View this post on Instagram
A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)
मुश्किल में पड़ीं सुहाना
सुहाना खान एक बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं. अलीबाग तालुका के थल में यह बात सामने आई है कि सुहाना खान ने सरकार से किसानों को खेती के लिए दी गई जमीन बिना अनुमति के खरीद ली हैं. जिसके बाद से सुहाना की मुश्किल बढ़ गई हैं. अब इसकी जांच चल रही है.
सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. फैंस को उनका हर लुक बहुत पसंद आता है.
ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में आलिया भट्ट की साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन, हर कोई करेगा तारीफ