T20I Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा कारनामा हुआ है, जो अब तक कोई गेंदबाद केवल अपने सपने में ही सोच सकता है. फिनलैंड के तेज गेंदबाज महेश तांबे ने इतिहास रचते हुए T20I में सबसे तेज 5 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने यह चमत्कारी प्रदर्शन एस्टोनिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में किया और सिर्फ 8 गेंदों में 5 विकेट चटकाकर आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया.
बहरीन का रिकॉर्ड टूटा
इससे पहले यह रिकॉर्ड बहरीन के जुनैद अजीज के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2022 में जर्मनी के खिलाफ महज 10 गेंदों में 5 विकेट लिए थे, लेकिन अब महेश तांबे ने यह कीर्तिमान जुनैद से दो गेंद पहले ही हासिल कर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
एस्टोनिया को मिली करारी हार
रविवार को खेले गए तीसरे टी20I मुकाबले में एस्टोनिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 141 रन बनाए. एक समय टीम 2 विकेट पर 104 रन पर थी और एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी. तभी महेश तांबे ने गेंद थामी और अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का रुख ही पलट दिया.
तांबे ने महज 1.2 ओवर में स्टेफन गूच, साहिल चौहान, मुहम्मद उस्मान, रुपम बरुआ और प्रणय गीवाला को पवेलियन की राह दिखाई. उनका बॉलिंग एनालिसिस रहा, 2 ओवर, 19 रन, 5 विकेट. यह परफॉर्मेंस न केवल मैच का टर्निंग पॉइंट बना, बल्कि उन्हें रातोंरात स्टार बना गया.
फिनलैंड की जीत और सीरीज पर कब्जा
141 रनों का पीछा करते हुए फिनलैंड ने 18.1 ओवर में 5 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली थी. टीम के हीरो रहे अरविंद मोहन, जिन्होंने 60 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी खेली और टारगेट आसानी से चेज कर लिया. फराज मेहती अब्बास (19 रन) और जॉर्डन ओ’ब्रायन (18 रन) ने उनके साथ साझेदारी कर उनका अच्छा साथ दिया.
इस जीत के साथ फिनलैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.
एस्टोनिया के नाम दूसरा भी अनोखा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि एस्टोनिया की टीम अब दो अनोखे रिकॉर्ड का हिस्सा बन गई है. पहला, सबसे तेज शतक उनके खिलाड़ी साहिल चौहान के नाम है. जिन्होंने साल 2023 में साइप्रस की टीम के सामने 27 गेंदो में जड़ा था, और अब सबसे तेज 5 विकेट गंवाने वाला टीम का रिकॉर्ड भी एस्टोनिया के खिलाफ ही बना है.
T20I Record: 8 गेंदों में 5 विकेट! फिनलैंड के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी20I में बना डाला विश्व रिकॉर्ड
1