Tanya Mittal Lifestyle: तान्या मित्तल कौन हैं? जानें- बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट की लाइफस्टाइल से लेकर नेटवर्थ तक सबकुछ

by Carbonmedia
()

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस का 19वां सीजन नए चेहरों और बड़ी उम्मीदों के साथ शुरू हो गया है. टॉक ऑफ द टाउन बने हुए इस शो में टीवी से लेकर सोशल मीडिया और सिंगिंग जगत के कई चेहरे पहुंचे हैं. वहीं बिग बॉस 19 में ग्वालियर में जन्मी इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई हैं. उन्होंने रविवार (24 अगस्त) को घर में एंट्री ली. चलिए यहां जानते हैं तान्या मित्तल की लाइफस्टाइल से लेकर नेटवर्थ तक सब जानते हैं.
तान्या मित्तल कौन हैं?

तान्या का जन्म 27 सितंबर, 2000 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था, उन्होंने हायर एजुकेशन हासिल करने से पहले ग्वालियर के विद्या पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी.
क्रिएटिविटी और इनोवेशन में उनके इंटरेस्ट के चलते उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया,  यहां उन्होंने आर्किटेक्टर की पढ़ाई की.
अपनी मल्टीपल पर्सनैलिटी के लिए जानी जाने वाली तान्या न केवल एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, बल्कि एक एंटरप्रेन्योर, पॉडकास्टर, मोटिवेशनल स्पीकर और पूर्व मॉडल भी हैं.
 तान्या अपने खुद के लाइफस्टाइल ब्रांड, हैंडमेड विद लव बाय तान्या की फाउंडर हैं, जो हैंडबैग, हैंडकफ और साड़ियां बेचता है.
 25 लाख से ज़्यादा इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स के साथ, तान्या सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.

मिस एशिया टूरिज्म 2018 रह चुकी हैंअपनी उपलब्धियों के अलावा, तान्या मित्तल को 2018 में मिस एशिया टूरिज्म का ताज पहनाया गया था. जिसने उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई.
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial)

एक इंफ्लूएंसर के रूप में करियर25 साल की तान्या ने पॉजिटिविटी, पर्सनल ग्रोथ और माइंडफुल लिविंग के मैसेज शेयर करते हुए एक सक्सेफुल इंफ्लूएंसर के रूप में पहचान बनाई है, स्प्रिचुअल कंटेंट के साथ-साथ, उनका इंस्टाग्राम फ़ैशन, यात्रा और लाइफस्टाइल से जुड़ी अपडेट्स से भरा है.
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial)

तान्या का वायरल महाकुंभ 2025 वीडियोहालांकि, तान्या इस साल की शुरुआत में महाकुंभ 2025 के दौरान नेशनल लेवल पर फेमल हो गई थीं. दरअसल मौनी अमावस्या के दिन, धार्मिक सभा में एक दुखद भगदड़ मच गई, और तान्या का उस दर्दनाल घटना को बया करने वाला वीडियो वायरल हो गया. इस क्लिप में, उन्होंने उस अफरा-तफरी को बताया जो उन्होंने अपनी आंखों से देखी थी. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने त्रासदी के दौरान पीड़ितों को पानी और हेल्प कर उनकी मदद की थी. उनके इस इमोशनल नेरेशन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और लगभग रातोंरात उन्हें घर-घर में जाना जाने लगा.
तान्या मित्तल नेटवर्थतान्या मित्तल की मंथली इनकम 6 लाख रुपये है, और उनकी इनकम का मेन जरिया उनकी कंपनी और एडवरटाइजिंग कंपनी से कमाई करती हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह सबसे कम उम्र की करोड़पति हैं. खबरों की मानें तो इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की कुल नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें:-‘वो आ रही है…’, दो साल के इंतजार के बाद Naagin 7 की पहली झलक आई सामने, जानें- कब होगा एकता कपूर के शो का प्रीमियर?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment