Team India Schedule: टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा खत्म, अब कब और किससे होगा मैच? जानिए पूरा शेड्यूल

by Carbonmedia
()

Team India Schedule: भारत ने इंग्लैंड दौरे का शानदार अंत करते हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 रन से जीत लिया और सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है और अब सबकी निगाहें भारत की अगली बड़ी चुनौती एशिया कप 2025 पर टिकी हैं.
कब और कहां होगा एशिया कप?
एशिया कप 2025 इस बार यूएई में आयोजित किया जा रहा है और यह T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत सितंबर में होगी और भारत इसमे अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगा. भारत का पहला मुकाबला मेजबान यूएई से होगा.
भारत-पाकिस्तान टकराव का रोमांच
भारत का दूसरा लीग मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और क्रिकेट फैंस के लिए यह सबसे बड़ा राइवलरी मैच होगा. इसके बाद 19 सितंबर को भारत का तीसरा लीग मैच मुकाबला ओमान से होगा.
भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में यूएई और ओमान के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं.
कितनी बार भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान?
अगर दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप 2 में आती हैं और सुपर 4 में जगह बनाती हैं, तो भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत कम से कम दो बार होना तय है, और यदि दोनो टीमें फाइनल तक पहुंच जाती हैं तो दोनो टीमों के बीच  तीन बार मुकाबला देखने को मिल सकता है.
सुपर फोर और फाइनल
एशिया कप के सुपर फोर मुकाबलों की शुरुआत 21 सितंबर से होगी. हर टीम सुपर फोर में एक-दूसरे से मुकाबलें के लिए एक बार मैदान पर आमने-सामने होंगी. इसके बाद टॉप दो टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाएंगी. एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा.
भारत की टीम और कप्तानी में बदलाव संभव
इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. एशिया कप के लिए टीम की कप्तानी भी बदल सकती है और युवा खिलाड़ियों जैसे सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा की वापसी हो सकती है. हार्दिक पंड्या के भी पूरी तरह फिट होकर शानदार वापसी की उम्मीद है.
भारत का एशिया कप 2025 शेड्यूल (ग्रुप स्टेज)
10 सितंबर: भारत vs यूएई – अबू धाबी
14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – दुबई
19 सितंबर: भारत vs ओमान – अबू धाबी
टीम इंडिया इस बार भी टाइटल डिफेंडर के रूप में एशिया कप में उतर रही है. पिछली बार भारत ने 2023 में श्रीलंका को हराकर खिताब एशिया कप का खिताब अपने नाम करा था. ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment