Technical Guruji या BB Ki Vines: यूट्यूब से कौन कमा रहा है ज्यादा पैसा? जानें किसका है डिजिटल दबदबा

by Carbonmedia
()

Technical Guruji VS BB Ki Vines: आज के दौर में यूट्यूब केवल एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नहीं रह गया, बल्कि यह एक बड़ा करियर ऑप्शन बन चुका है. भारत में ऐसे कई यूट्यूबर्स हैं जिन्होंने इस मंच से न केवल नाम कमाया, बल्कि करोड़ों की कमाई भी की. इनमें दो बड़े नाम हैं Technical Guruji और BB Ki Vines. दोनों की लोकप्रियता अलग-अलग क्षेत्रों में है लेकिन सवाल ये है कि आखिर कौन है यूट्यूब की कमाई का असली बादशाह?
Technical Guruji: टेक की दुनिया का बादशाह
गौरव चौधरी, जिन्हें हम सब Technical Guruji के नाम से जानते हैं, टेक्नोलॉजी से जुड़ी वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं. उनके चैनल पर स्मार्टफोन रिव्यू, गैजेट्स अनबॉक्सिंग, टेक न्यूज और टिप्स दिए जाते हैं. गौरव का चैनल हिंदी में है, जिससे उन्हें भारतीय ऑडियंस का भरपूर साथ मिला.
सब्सक्राइबर्स: 23 मिलियन से ज़्यादा
औसतन व्यूज़: हर वीडियो पर लाखों व्यू
कमाई के स्रोत: यूट्यूब ऐड्स, ब्रांड डील्स (Samsung, Xiaomi, etc.), अफ़िलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर्ड कंटेंट
गौरव चौधरी दुबई में रहते हैं और वहीं से अपना चैनल मैनेज करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह हर महीने यूट्यूब और ब्रांड डील्स से 30-40 लाख रुपये या उससे अधिक की कमाई करते हैं.
BB Ki Vines: ह्यूमर का बादशाह
भुवन बाम, जिन्हें लोग BB Ki Vines के नाम से जानते हैं, भारत के सबसे शुरुआती और सफल यूट्यूब कॉमेडी क्रिएटर्स में से एक हैं. उनकी पहचान उनके यूनिक कैरेक्टर्स (बबलू, बंछोड़ास, समीर फुद्दी आदि) से है जिन्हें वे खुद ही निभाते हैं.
सब्सक्राइबर्स: 26 मिलियन से ज़्यादा
औसतन व्यूज़: हर वीडियो पर करोड़ों व्यू
कमाई के स्रोत: यूट्यूब ऐड्स, लाइव शो, म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज, ब्रांड कोलैब्स (e.g., Tissot, Lenskart, etc.)
भुवन बाम ने यूट्यूब के साथ-साथ म्यूजिक और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बनाई है. उनकी कमाई हर महीने 40-50 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा बताई जाती है.
कौन है डिजिटल किंग?
जहां गौरव टेक्नोलॉजी की दुनिया में राज करते हैं, वहीं भुवन कॉमेडी और इमोशन के जरिये दिल जीतते हैं. कमाई के मामले में भुवन बाम थोड़ा आगे नज़र आते हैं क्योंकि उनकी आय के स्रोत अधिक विविध हैं. ऑडियंस कनेक्शन में BB की Vines में एक व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव होता है जबकि Technical Guruji में इंफॉर्मेशन और ब्रांड फ़ोकस ज़्यादा है. दोनों की इंटरनेशनल ऑडियंस है लेकिन भुवन का म्यूजिक और अभिनय उन्हें ज़्यादा प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचाता है.
यह भी पढ़ें:
कहीं कोई और तो नहीं कर रहा आपके Facebook अकाउंट का इस्तेमाल? ऐसे मिनटों में कर सकते हैं पता

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment