Tejashwi Yadav: ‘बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो गए…’, तेजस्वी यादव का सरकार पर तंज, चिराग पासवान को भी घेरा

by Carbonmedia
()

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिराग के इस बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए हैं. राज्य की कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में है. उन्होंने चिराग पासवान पर भी निशाना साधा. 
‘बिहार में अपराधी सरकार चला रहे’
तेजस्वी यादव ने कहा कि “बिहार में अब अपराधी सरकार चला रहे हैं. बिहार में पूरी तरह अपराध हो रहा है और सरकार क्या कर रही है देख लीजिए.” चिराग पासवान के अपराध पर दिए गए बयान पर तेजस्वी ने कहा कि इससे क्या फायदा. अफसोस जाता रहे हैं, इसका मतलब है आप कमजोर मंत्री हैं. आपसे कुछ होने वाला नहीं है. 
तेजस्वी यादव ने कहा, “चिराग ऐसी सरकार के मंत्री हैं, जिसके एक इंजन में अपराध का इंजन और दूसरे इंजन में भ्रष्टाचार है. चिराग पासवान को कुर्सी से प्यार है, आप इतने कमजोर हो गए हैं कि सरकार में रहकर भी कुछ नहीं कर सकते. इससे पता चलता है कि उनका बिहार से प्यार कम और कुर्सी से ज्यादा है. चिराग पासवान जी अफसोस जताकर रहने से क्या फायदा है. आपने क्या सलाह दिया यह बताइए”.
70000 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप
तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि बिहार में 70000 करोड़ का घोटाला हुआ है. कैग की रिपोर्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि 7 दिनों में 100 से ज्यादा हत्याएं हो गई हैं. गयाजी में जिस होमगार्ड अभ्यर्थी लड़की के साथ एंबुलेंस के अंदर में रेप की घटना हुई उससे ज्यादा शर्मनाक घटना बिहार में नहीं हो सकती. वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के इस बयान पर कि बिहार में सुशासन की सरकार है, उन्होंने कहा कि इनको कौन पूछता है. ये ना तीन में है ना 13 में.  
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान पर JDU विधायक का तीखा हमला, ‘कैसे दे रहे NDA को समर्थन? एक भी MLA नहीं’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment