Telangana Sigachi Accident: तेलंगाना के संगारेड्डी में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मास्यूटिकल प्लांट में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या 42 हो गई है. ये नया अपडेट 7 जुलाई को सामने आया है. नई पीड़ितों की पहचान डीएनए प्रोफाइलिंग से की गई, जो 30 जून को स्प्रे ड्रायर यूनिट में हुई घटना का हिस्सा है. यह हादसा श्रमिकों और स्थानीय समुदाय के लिए बड़ा झटका है, और औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है.
श्रमिक संघ, जैसे सीआईटीयू, प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वे एक सक्रिय हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं ताकि जवाबदेही सुनिश्चित हो सके. तेलंगाना सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद और घायलों के लिए चिकित्सा सहायता की घोषणा की है. वर्तमान में 18 श्रमिक अस्पताल में इलाजरत हैं, जबकि 14 को छुट्टी मिल चुकी है.
पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का लगाया आरोप
पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही और हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया है. जांच अधिकारी विस्फोट के सही कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. फैक्टरी प्रबंधन ने उत्पादन 90 दिनों के लिए रोक दिया है ताकि क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत और जांच की जा सके. सूत्रों के अनुसार 7 जुलाई तक, मृतकों की संख्या 42 पहुंच गई है, जिसमें जितेंद्र कुमार और चिक्कन सिंह जैसे श्रमिकों की पहचान डीएनए विश्लेषण से की गई. इसके अलावा, 18 श्रमिक अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं, जबकि 14 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. 61 सुरक्षित बच निकले और 44 शवों के अंग, जैसे पैर और उंगलियां, फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं. हादसे में ओडिशा के लोगों की भी जान गई है. मामले पर ओडिशा परिवार निदेशालय के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) प्रीतिश पांडा ने बताया कि प्रशासन के मुताबिक घटना के वक्त फैक्टरी में 143 लोग काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: केरल सरकार के पैसे पर क्यों घूमती थी पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा? सामने आई चौंकाने वाली जानकारी