इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारतीय बाजार में अपने आधिकारिक प्रवेश की घोषणा कर दी है. कंपनी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में अपने पहले शोरूम का उद्घाटन किया.
टेस्ला के महाराष्ट्र से भारत में पहला कदम रखने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “आज हम सभी के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि टेस्ला ने भारत में अपनी शुरुआत मुंबई से की है.”
इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में महाराष्ट्र अग्रणी बन चुका है- देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि टेस्ला का एक्स्पीरियंस सेंटर, डिलीवरी नेटवर्क, लॉजिस्टिक्स और सर्विसिंग की सुविधाएं महाराष्ट्र में एक ही साथ शुरू की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा, “मुझे गर्व है कि टेस्ला ने महाराष्ट्र और मुंबई को अपने प्रवेश के लिए चुना है. आज इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में महाराष्ट्र अग्रणी बन चुका है और मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में टेस्ला का पूरा इको-सिस्टम महाराष्ट्र में विकसित होगा.”
इससे पहले शुक्रवार को टेस्ला ने अपने भारत-केंद्रित एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर “कमिंग सून” लिखते हुए एक ग्राफिक शेयर किया था, जिससे यह संकेत मिल गया था कि कंपनी जुलाई 2025 में भारत में दस्तक देने जा रही है. इसके बाद अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से अपने पहले भारतीय शोरूम की शुरुआत कर दी है, जिससे भारतीय ग्राहकों के लिए टेस्ला कारें पहले से ज्यादा सुलभ हो जाएंगी.
क्या होंगी टेस्ला कारों की किमत?
टेस्ला ने अपनी लोकप्रिय Model Y कार की कीमतों का भी खुलासा किया है। भारत में इसकी ऑन-रोड कीमत 61 लाख रुपये से शुरू होगी. रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये होगी, जबकि लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वर्जन की कीमत 67.89 लाख रुपये तय की गई है. इन कीमतों के साथ टेस्ला अब भारत के प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है.
Tesla in India: टेस्ला ने मुंबई में खोला पहला शोरूम, CM देवेंद्र फडणवीस ने कह दी बड़ी बात
2