Test Record: टेस्ट क्रिकेट को बल्लेबाजी की सबसे कठिन परीक्षा कहा जाता है. यहां गेंदबाज की एक सही गेंद किसी भी दिग्गज बल्लेबाज को “डक” यानी शून्य पर आउट कर सकती है. सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज भी अपने करियर में कई बार डक का शिकार हो चुके हैं, लेकिन क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी भी अपना विकेट शुन्य पर नहीं खोया है.
आइए जानते हैं ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में, जो टेस्ट क्रिकेट के No Duck Club के सदस्य हैं. यानी जिनके नाम के आगे आज भी “0” का कोई निशान नहीं है.
जिम बर्क- ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट करियर- 1951–1959
मैच- 24 | पारी- 44 | रन- 1280 | औसत- 34.59
शतक/अर्धशतक- 3/5 | बेस्ट स्कोर- 189
डक्स- 0
1950 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले जॉन वॉलेस बर्क ने अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया था कि वह मैच में हर बार योगदान देने वाले खिलाड़ी हैं. उनका 189 रन का स्कोर बताता है कि वे सिर्फ टिकने वाले नहीं, रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे.
सीन विलियम्स- जिम्बाब्वे
टेस्ट करियर- 2013–2025
मैच- 22 | पारी- 43 | रन- 1875 | औसत- 48.07
शतक/अर्धशतक- 6/7 | बेस्ट स्कोर- 154
डक्स- 0
शॉन विलियम्स ने अपने संतुलित और भरोसेमंद प्रदर्शन से जिम्बाब्वे के मिडिल ऑर्डर को हमेशा मजबूत रखा है. उन्होंने अपने करियर में 43 पारियां खेली हैं. जिनमें वो कभी भी खाता खोले बिना आउट नहीं हुए. यह उपलब्धि उन्हें एक अलग ही दर्जा देती है.
रेगी डफ- ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट करियर- 1902–1905
मैच- 22 | पारी- 40 | रन- 1317 | औसत- 35.59
शतक/अर्धशतक- 2/6 | बेस्ट स्कोर- 146
डक्स- 0
1900 के शुरुआती दौर के ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपने छोटे मगर प्रभावी करियर में कभी भी बिना खाता खोले वापस पवेलियन नहीं लौटे हैं. उस दौर में ये आंकड़ा और भी असाधारण हो जाता है.
बृजेश पटेल- भारत
टेस्ट करियर- 1974–1977
मैच- 21 | पारी- 38 | रन- 972 | औसत- 29.45
शतक/अर्धशतक- 1/5 | बेस्ट स्कोर- 115 नाबाद
डक्स- 0
भारतीय खिलाड़ी ब्रिजेश पटेल ने 70 के दशक में टीम इंडिया के लिए शानदार योगदान दिया और हमेशा कुछ न कुछ रन जोड़ते रहे. उनका नॉटआउट शतक और बिना डक के रिकॉर्ड उन्हें इस खास लिस्ट में शामिल करता है.
रॉबर्ट क्रिस्टियानी- वेस्टइंडीज
टेस्ट करियर- 1948–1954
मैच- 22 | पारी- 37 | रन- 896 | औसत- 26.35
शतक/अर्धशतक- 1/4 | बेस्ट स्कोर- 107
डक्स- 0
रॉबर्ट क्रिस्टियानी की बल्लेबाजी भले ही आंकड देखने में उतनी बड़ी न लगे, लेकिन उनका “नो डक” करियर बताता है कि वह हर बार बल्ले से अपनी टीम के लिए जरूर कुछ न कुछ दे जाते थे.
Test Record: टेस्ट करियर में कभी नहीं हुए जीरो पर आउट! इन 5 बल्लेबाजों ने रचा अनोखा इतिहास
1