Test Records: टेस्ट क्रिकेट को बल्लेबाजों के धैर्य, तकनीक और मानसिक मजबूती का असली इम्तहान माना जाता है. इस फॉर्मेट में शतक (100 रन या उससे ज्यादा) बनाना किसी भी बल्लेबाज के करियर की बड़ी उपलब्धि होती है, और जो खिलाड़ी बार-बार यह कारनामा दोहराते हैं, उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाता है. इस रिपोर्ट में जानिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन दिग्गजों के बारे में, जिन्होंने अपने अब तक के करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाए हैं. 1989 से 2013 तक चले अपने करियर में उन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 15,921 रन बनाए हैं. टेस्ट करियर में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन का रहा और बल्लेबाजी औसत 53.78 का था. उनके नाम 2058 से ज्यादा चौके और 69 छक्के भी दर्ज हैं.
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 45 शतक
दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में शानदार 45 शतक बनाए हैं. उन्होंने कुल 166 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 13,289 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 224 रन का रहा और औसत 55.37. उन्होंने 1488 चौके और 97 छक्के भी जड़े हैं.
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में 41 शतक लगाए हैं और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने इस शानदार करियर में 13,378 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 257 का रहा और स्ट्राइक रेट 58.72 का. उनके बल्ले से 1509 चौके और 73 छक्के निकले.
कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 38 शतक
श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 134 टेस्ट में 38 शतक लगाए हैं. उन्होंने अपने इस लंबे करियर में 12,400 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 319 का है. उनका औसत 57.40 और स्ट्राइक रेट 54.19 का रहा है. संगकारा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.
जो रूट (इंग्लैंड) – 38 शतक
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट अब भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक 157 टेस्ट में 38 शतक पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 13,409 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 262 रन है. जिसमें रुट का बल्लेबाजी औसत 51.17 है और स्ट्राइक रेट 57.40.
Test Records: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं? देखिए लिस्ट
1